यूपी टीम में चुने गए चौक स्टेडियम के पांच व बाबू स्टेडियम के चार ताइक्वांडो खिलाड़ी

0
261

लखनऊ। चौक स्टेडियम के पांच प्रशिक्षुओं का चयन आगामी खेलो इंडिया राष्ट्रीय महिला लीग के लिए उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम में कर लिया गया है। दूसरी ओर केडी सिंह बाबू स्टेडियम के चार खिलाड़ी फरवरी में होने वाली राष्ट्रीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे।

इन खिलाड़ियों का चयन लखनऊ में हुई अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल  राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है।

इस चैंपियनशिप में चोक स्टेडियम के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 5 रजत व 2 कांस्य पदक जीते जिनमें आयुषी यादव (अंडर-44 किग्रा), नमिता यादव (अंडर- 49 किग्रा) व अंजलि (अंडर- 55 किग्रा) ने स्वर्ण जीते। जोया (अंडर- 59 किग्रा) व रानी  (अंडर- 52 किग्रा) को रजत पदक मिला।

ये भी पढ़ें : चौक स्टेडियम के तीन प्रशिक्षु एसजीएफआई स्कूल ताइक्वांडो गेम्स में दिखाएंगे दम

दूसरी ओर केडी सिंह बाबू स्टेडियम की तुलसी (सीनियर अंडर-53 किग्रा), सिमरन पाण्डेय (सीनियर अंडर-57 किग्रा), महक निषाद (जूनियर अंडर-46) और साना शर्मा (कैडेट अंडर-55) किग्रा भी उत्तर प्रदेश टीम मे चुनी गयी है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के कोच रिजवान अहमद व चौक स्टेडियम के कोच विकास यादव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here