लखनऊ। उत्तर प्रदेश ने अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में तीसरे दिन ही बड़ौदा को 315 रन से हराया। मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड, बड़ौदा में खेले जा रहे मैच में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 269 रन बनाये।
टीम से स्वस्तिक चिकारा (77) व सिद्धार्थ यादव (50) ने अर्धशतक जड़े। आराध्य यादव ने 49 रन जोड़े। इसके बाद बड़ौदा को उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हए महज़ 142 रन पर समेट कर 127 रन की बढ़त बनाई। यूपी के कप्तान कृतज्ञ सिंह ने 5 तथा कुणाल त्यागी ने 4 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें : रणजी ट्रॉफी : घर में हार से मुंबई को झटका, यूपी ने दो विकेट से जीता मैच
फिर यूपी ने दूसरी पारी में 336 रन बनाते हुए मेजबान बड़ौदा के सामने 463 रन की चुनौती दी। उत्तर प्रदेश से आदित्य शर्मा ने 114 रन की शतकीय पारी खेली जबकि हर्ष त्यागी ने 56 रन बनाये।
जवाब में बड़ौदा की टीम दूसरी पारी में 148 रन ही बना सकी और यूपी ने यह मैच 315 रन से जीत लिया। यूपी से प्रशांतवीर ने 4 तथा कुणाल त्यागी ने 2 विकेट हासिल किये।