इंडियन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसाइटी के मध्य पूर्व जोनल चैप्टर का आयोजन

0
148

लखनऊ। इंडियन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसाइटी, नई दिल्ली के मध्य पूर्व जोनल चैप्टर का आयोजन भाकृअनुप- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में डॉ. आर. विश्वनाथन, निदेशक, भाकृअनुप-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर डॉ. दिनेश सिंह, पीसी (गन्ना) जोनल अध्यक्ष, डॉ. संजय गोस्वामी, वैज्ञानिक एवं जोनल काउन्सलर भी उपस्थित थे। मध्य पूर्व जोनल चैप्टर के अंतर्गत एम.जे. नरसिम्हन (एमजेएन) मेरिट एकेडमिक अवार्ड और एपीएस-आईपीएस ट्रैवल ग्रांट हेतु प्रतियोगियों का चयन किया गया।

ये भी पढ़ें : गन्ना अनुसंधान संस्थान में पादप स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय सम्मेलन एक फरवरी से

प्रतियोगिता में कुल 4 छात्र शामिल हुए, जिनमें से तीन ने एमजेएन प्रतियोगिता में और एक ने एपीएस-आईपीएस ट्रैवल अनुदान में भाग लिया। इनमें से दो छात्र अजिता सिंह और वीरेश डी.ए. को राष्ट्रीय स्तर की एमजेएन प्रतियोगिता के लिए अनुशंसित किया गया, जबकि मानसी मिश्रा को एपीएस-आईपीएस ट्रैवल ग्रांट के लिए अनुशंसित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here