कुछ दिनों पहले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर जो एक्सपेक्टेशन थी, उतना फिल्म ने कमाल नहीं किया। क्रिटिक्स और दर्शकों से फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले।
हाल ही में फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को मिले मिक्स रिस्पॉन्स पर बोला था कि फिल्म इसलिए अच्छी नहीं चली क्योंकि 90 फीसदी लोग प्लेन में नहीं बैठे हैं। सिद्धार्थ को अपने इस स्टेटमेंट पर काफी ट्रोल हुए।
एक ने कमेंट किया कि गदर 2 इसलिए हिट गई क्योंकि 90 प्रतिशत भारतीय पाकिस्तान जाकर वहां की लड़कियों से शादी करते हैं और वहां जाकर हैंडपंप उखाड़ते हैं।
एक ने यह भी लिखा कि संजू इसलिए हिट हुई थी क्योंकि 90 प्रतिशत भारतीय की 308 गर्लफ्रेंड हैं। एक ने यह भी लिखा कि पठान तो इसलिए हिट हुई क्योंकि देश के 90 प्रतिशत लोग तो रॉ एजेंट हैं।
सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में कहा था, आप देखें कि हमारे देश के ज्यादा प्रतिशत या ये कहें कि 90 प्रतिशत लोग प्लेन से ट्रैवल नहीं करते हैं या एयरपोर्ट भी नहीं गए।
Sir Anand thinks his movie tanked because "90% of Indians haven't been to an airport".
Was Oppenheimer a big hit in India as the majority of Indians understand nuclear science? pic.twitter.com/yZJDjybW2R— Sushant Chaturvedi (@ShawshankOne) February 2, 2024
आप फिर उनसे कैसे एक्सपेक्ट कर सकते हैं कि वह समझें कि आसमान में क्या होता है। उन्हें एरियल की समझ नहीं। उन्हें ये सब एलियन लगता है। हमारी कितनी पॉपुलेशन के पास पासपोर्ट है और कितने प्लेन में ट्रैवल करते हैं। ज्यादा की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़े : मंडे टेस्ट में रनवे से उतरी फाइटर, बजट निकलने पर सवाल खड़े