सनबीम स्कूल के शाश्वत व आयुष्मान ने जीता फिट इंडिया क्विज का यूपी स्टेट राउंड

0
1317

लखनऊ। वाराणसी के लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल के शाश्वत मिश्रा व आयुष्मान दुबे ने फिट इंडिया क्विज के उत्तर प्रदेश स्टेट राउंड  में सफलता हासिल करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया।

इसके साथ देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित फिट इंडिया स्टेट राउंड में जीत से 36 स्कूल की विजेता टीमों ने नेशनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया जो नेशनल में अपने राज्यों व संघ शासित प्रदेशों का प्रतिनिधत्व करेंगे।

साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि स्टेट राउंड फरवरी व मार्च माह में हुए थे जिसमें 359 स्कूलों ने हिस्सा लिया था। स्टेट राउंड के प्रत्येक विजेता को 2.75 लाख (25 हजार स्टूडेंट व 2.5 लाख स्कूल) का पुरस्कार मिलेगा।

ये भी पढ़े : फिट इंडिया क्विज : यूपी के दो स्टूडेंट दिव्यांशु व शाश्वत प्रारंभिक राउंड के टॉप स्कोरर

वहीं स्टेट राउंड में दूसरे व तीसरे स्थान पर रही प्रत्येक टीम को क्रमश: 1.1 लाख (10 हजार स्टूडेंट व 1 लाख स्कूल) ओर 55 हजार (5 हजार स्टूडेंट व 50 हजार स्कूल) का पुरस्कार मिलेगा।

स्टेट राउंड की 36 विजेता स्कूलों की टीमें नई दिल्ली में होने वाले आगामी फिट इंडिया क्विज नेशनल राउंड  में हिस्सा लेंगी। नेशनल राउंड के स्टार स्पोर्ट्स पर सीधे प्रसारण के साथ विभिन्न सोशल मीडिया चैनल पर वेबकास्ट भी होगा। नेशनल राउंड का विजेता भारत का प्रथम फिट इंडिया क्विज चैंपियन कहलाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here