रणजी : उत्तर प्रदेश के 548 के जवाब में असम के 316 रन, मैच ड्रा की ओर

0
178
साभार : गूगल

परवेज मुशर्रफ व राहुल हजारिका के शतकों से ग्रीनपार्क में हो रहे रणजी मैच में असम ने यूपी के खिलाफ मैच ड्रा कराने की ओर कदम बढ़ा दिया है। पहली पारी में असम ने 113 ओवरों में दो विकेट पर 316 रन बना लिए और 19 पर अभिषेक ठाकुरी और रिषव राय चार रन बनाकर खेल रहे हैं।

अंक तालिका में सबसे नीचे असम टीम के बल्लेबाजों ने यूपी के 548 रनों को फीका साबित किया। सोमवार को मैच का अंतिम दिन है, असम की पहली पारी खेल रही है। मैच का ड्रा होना तय हो चुका है। अब देखना है असम बढ़त हासिल कर पाती है कि नहीं।

चार दिवसीय रणजी मैच के तीसरे दिन रविवार को असम ने बगैर विकेट गिरे 116 रनों से आगे खेलना शुरू किया। अर्धशतक लगा चुके ओपनर परवेज मुशर्रफ और राहुल हजारिका अपने शतक की ओर बढ़े।

असम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने के बाद राहुल हजारिका ने शिवा सिंह की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक 206 गेंदों में 19 चौकों से पूरा किया।

परवेज ने करन शर्मा की गेंद पर चौका लगाकर 213 गेंदों में 13 चौकों व दो छक्कों से शतक पूरा किया। 274 रनों पर यूपी को पहली सफलता शिवम शर्मा ने राहुल को एलबीडब्ल्यू करके दिलाई। 86.4 ओवर में राहुल ने 265 गेंदों में 21 चौकों से 128 रन बनाए।

अभिषेक ठाकुरी ने परवेज के साथ मिलकर स्कोर बढ़ाना शुरू किया। 102.3 ओवर में 299 रनों पर शिवम शर्मा ने परवेज को एलबीडब्ल्यू कर दूसरी सफलता दिलाई।

परवेज ने 129 गेंदों में 14 चौकों व दो छक्कों से 129 रन बनाए। दूसरे स्थान पर उतरे रिषव दास ने अभिषेक के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 रनों के पार पहुंचाते हुए मैच को ड्रा की ओर ले जाने के काम किया।

टी टाइम तक असम 107 ओवर में दो विकेट पर 304 रन बना चुका था, तभी दोबारा बारिश शुरू हो गई। आधे घंटे बाद दोबारा मैच शुरू हुआ, थोड़ी देर बाद खराब रौशनी की वजह से 113 ओवर में दो विकेट पर 316 रनों पर मैच रोकना पड़ा। अभिषेक 92 गेंदों पर तीन चौकों से 19 और रिषव 27 गेंदों पर चार रन बनाकर खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें : रणजी : असम के खिलाफ आर्यन व करण की डबल सेंचुरी, यूपी के 548 रन

रणजी मैच के तीसरे दिन दो बार हल्की बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा। शाम को जब दूसरी बार बारिश बंद हुई और खिलाड़ी क्रीज पर पहुंचे तो खराब रौशनी के कारण मैच रोका गया। इससे करीब एक घंटा खेल बाधित रहा।

यूपी को नाकआउट में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना था, असम ने उस पर पानी फेर दिया है। करन और आर्यन के दोहरे शतक व 548 के स्कोर के बाद यूपी को मैच जीतने की उम्मीद भी थी, टीम के गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से यूपी को झटका लगा है।

पहले ही नाकआउट दौर से बाहर हो चुकी असम मौजूदा में चार मैंचों में एक अंक हासिल कर आठवें पायदान पर थी। असम ने यह मैच ड्रा के इरादे से खेलने मैदान पर उतरी थी। पिछले मैच में ग्रुप की टीम मुंबई को हराने के बाद मेजबान यूपी का पलड़ा भारी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here