लखनऊ। नवनीत यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत यूपी टिंबर क्रिकेट क्लब ने सुबोध स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मुकाबले में यूथ क्रिकेट क्लब को 137 रनों से पराजित किया। टिंबर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तारीख 35 ओवर में तीन विकेट पर 239 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
सुबोध स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ क्रिकेट क्लब की टीम 27ओवर में 102 रन पर सिमट गई। लॉर्डस बालाजी ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में यूपी टिंबर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
गीला होने के चलते मुकाबला 40 ओवर के बजाय 35 ओवर का कर दिया गया। यूपी टिंबर क्लब की तरफ से प्रतीक सिंह (58) करण (55) और संकेत मौर्य (53) रन की अहम पारी खेली। इन तीनों की पारी के सहारे यूपी टिंबर क्लब ने निर्धारित 35 ओवर में तीन विकेट पर 239 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
उनके अलावा विश्वजीत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 रन की अहम पारी खेली। यूथ क्रिकेट क्लब की तरफ से मुबाशिर ने दो जबकि विनायक ने एक विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ क्रिकेट क्लब की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 16 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।
ये भी पढ़ें : द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की आठ विकेट से जीत
नवनीत यादव की घातक गेंदबाजी के आगे यूथ क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे। यूथ क्रिकेट क्लब की तरफ से फरहान अहमद ने 34 और शिवम पांडे ने 37 योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
यूपी टिंबर क्लब की तरफ से नवनीत यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में एक मैडन के साथ 28 रन देकर 5 विकेट चटकाए। शानदार गेंदबाजी के लिए नवनीत यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।