अंडर-16 ऑनलाइन स्टेट चेस : सर्वोच्च वरीय पार्थ सहित सीडेड खिलाड़ी तीसरे दौर में

0
302

लखनऊ। सर्वोच्च वरीय पार्थ भटनागर सहित सभी सीडेड खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के अंतर्गत हुई अंडर-16 आयु वर्ग की प्रतियोगिता के तीसरे दौर में जगह बना ली।

मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन चेस

प्रतियोगिता के पहले 10 बोर्ड पर पार्थ भटनागर ने शुभांशी देव को, सुमन देव ने वैष्णवी बागरी को, हर्षित सिंह ने आहान अलसीसरिया को, एकांश गोयल ने संभव जैन को, केशव सिंघल ने प्रिया यादव को हराया।

ओजस्य सक्सेना ने गरिमा सिंह को, वंदित बंसल ने आरव अग्रवाल को, नंदन सिंघल ने दीपांजलि को, पीयूष कारीवाल ने अनन्य श्रीवास्तव और सानवी शुक्ला ने रिया पचोरी को हराया ।

दूसरे दौर के बाद प्रमुख खिलाड़ियों की पोजीशन :

शिवांश देव, अलसी सरिया, अहान, सानवी शुक्ला, पार्थ भटनागर, हर्षित सिंह, विकास गोयल, केशव सिंघल, ओजस्य सक्सेना सुमन देव (सभी 2 अंक), वंदित बंसल और नंदन सिंगल (1.5 अंक) सिद्धार्थ राठौर, गरिमा सिंह, आरो अग्रवाल, रिया पचौरी, वैष्णवी बागरी, प्रिया यादव, संभव जैन, पीयूष, अंशुमान सिंह, अगस्त यादव, श्रेयांश (सभी 1 अंक)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here