डॉ. राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को सीआरपीएफ लखनऊ ग्रुप केंद्र लखनऊ में आयोजित 3 दिवसीय स्थापना दिवस समारोह समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा सीआरपीएफ का इतिहास गौरव गाथाओं से भरा है, इसका स्वर्णिम और गौरवशाली इतिहास रहा है और उससे भी स्वर्णिम वर्तमान रहेगा, चाहे 2001में लोकतंत्र के मन्दिर संसद भवन की रक्षा करना हो या 2005 में आस्था के मन्दिर राम जन्म भूमि अयोध्या में आतंकियों का सफाया करना हो, सीआरपीएफ जवानों ने हर दायित्व का बखूबी निर्वहन किया।
सीआरपीएफ लखनऊ ग्रुप केंद्र के 31वें स्थापना दिवस समारोह में की शिरकत
सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि सीआरपीएफ को 2000 से अधिक पुरस्कार मिले लेकिन इसके लिए 22,00 से अधिक जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया, देश इस बलिदान के प्रति हमेशा ऋणी रहेगा।
डॉ. सिंह ने बताया मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि पुलिस विभाग से जुड़ी है इस लिए सीआरपीएफ जवानों के बीच आकर विशेष खुशी है, अपनेपन की अनुभूति है।
ये भी पढ़ें : डॉ राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर को दी 42 ओपन एयर जिम की सौगात