सरावां किंग्स ने जीता अवधपुरम प्रीमियर लीग का खिताब

0
174

लखनऊ : ‘मैन ऑफ द मैच’ सलमान के हरफ़नमौला प्रदर्शन की बदौलत सरावां किंग्स ने छंगापुर टाइटंस को 36 रनों से हराकर अवधपुरम प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया।

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में छंगापुर टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरे किंग्स ने निर्धारित 10 ओवरों में नौ विकेट खोकर 97 रन बनाए। जवाब में टाइटंस की पूरी टीम 9.2 ओवर में 61 रन ही बना सकी।

किंग्स की शुरुआत काफी धीमी रही लेकिन बाद में सिराज मलिक (21 गेंद पर 39 रन) और सलमान (आठ गेंद पर 18 रन) ने तेजतर्रार पारियां खेलकर किंग्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टाइटंस की तरफ से अरशद ने तीन और हस्सान तथा इमाम ने दो-दो विकेट हासिल किये।

जवाब में टाइटंस सलमान (हैट्रिक समेत 4 विकेट) की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके और पूरी टीम 61 रन पर ऑल आउट हो गई। हस्सान ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 22 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। मगर टीम का कोई और बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका।

सलमान को उनके हरफनमौला प्रदर्शन की वजह से ‘मैन ऑफ द फाइनल’ और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। वहीं टाइटंस के बल्लेबाज इमाम को सर्वश्रेष्ठ बैटर का पुरस्कार प्रदान किया गया। सरावां किंग्स के कप्तान असद को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार दिया गया जबकि ‘फेयरप्ले अवार्ड’ भी सरावां किंग्स के ही नाम रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट और भारतीय जूनियर हॉकी टीम के पूर्व फिटनेस कोच डॉक्टर सरनजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि एडब्ल्यूपीएल के प्रतिनिधि अमित कुमार, आयोजक संस्था अवधपुरम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश तिवारी, लीग आयोजन समिति के अध्यक्ष आरिफ अली सिद्दीकी, उपाध्यक्ष देव पांडेय, सचिव सूरज तिवारी तथा मनीष ओझा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।

ये भी पढ़ें : अवधपुरम प्रीमियर लीग : यूपीएसआईडीसी और छंगापुर की जीत से शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here