लखनऊ। देवेंद्र पाल (83), अक्षय (88) व अखिलेश यादव (66) के अर्धशतकों से शाकुंभरी क्रिकेट क्लब ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी गोमतीनगर को 57 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर शाकुंभरी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 318 रन का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज शिवम सिंह 2 रन ही बना सके। उनके बाद अक्षय ने 75 गेंदों पर 12 चौके व 3 छक्के से 88 रन और देवेंद्र पाल ने 73 गेंदों पर 12 चौके व एक छक्के से 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
अखिलेश यादव ने 47 गेंदों पर 4 चौके व 4 छक्के से उम्दा 66 रन बनाए। सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी गोमतीनगर से आदित्य सिंह ने 2 विकेट हासिल किए। जवाब में सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी गोमतीनगर लक्ष्य का पीछा करते हुए 36.1 ओवर में 261 रन ही बना सका और जीत से 57 रन दूर रह गया।
ये भी पढ़े : द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : द क्रिएटर्स क्लब की जीत में प्रत्यूष सोमवंशी का पंजा
सलामी बल्लेबाज रितिक राय (69 रन, 72 गेंद, 8 चौके) ने पारी की शुरुआत की। वहीं आदित्य कृष्णा (61 रन, 47 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) और अनुभव पी.सिंह (50 रन, 23 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) ने भी अर्धशतक जड़ा लेकिन टीम की हार को टाल न सके।
शाकुंभरी क्रिकेट क्लब से मनीष रावत, मनीष कश्यप व आर्यन मिश्रा ने 2-2 विकेट झटकते हुए टीम की जीत तय की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाकुंभरी क्रिकेट क्लब के देवेंद्र पाल को मिला।