सीडीआरआई के औषधि अनुसंधान एवं अन्य क्षेत्रों में की पहल से रूबरू हुए स्टूडेंट्स

0
200

लखनऊ : सीएसआईआर-सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) 73वें वार्षिक दिवस के अवसर पर पूरे सप्ताह छात्र वैज्ञानिक कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

इन कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के छात्र संस्थान का दौरा करेंगे और उन्हें सीडीआरआई में औषधि अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्रों में किए गए बहुमुखी अनुसंधान पहल से परिचित कराया जाएगा।

इसी सिलसिले में, मंगलवार को, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, जेएलए, बरेली कैंट (यूपी) के छात्रो ने संस्थान का दौरा किया। सीडीआरआई के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. संजीव यादव ने छात्रों का स्वागत किया, उन्होने छात्रों को सीएसआईआर-सीडीआरआई का व्यावहारिक परिचय दिया।

स्कूली छात्रों ने 73वें वार्षिक दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत सीडीआरआई का दौरा किया

डॉ. यादव ने सीडीआरआई में चल रही अनुसंधान एवं औषधि खोज में संस्थान के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने “ड्रग डिस्कवरी में अवसर और चुनौतियाँ” विषय पर व्याख्यान दिया तथा फार्मास्युटिकल अनुसंधान के गतिशील परिदृश्य पर प्रकाश डाला, साथ ही वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने में नवाचार की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

व्याख्यान के बाद, छात्रों को सीडीआरआई की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का दौरा कराया गया। एंडोक्रिनोलॉजी डिवीजन में स्कूली छात्रों को वैज्ञानिकों एवं शोधछात्रों ने विभिन्न उपकरणों के उपयोग, उचित सुरक्षा के साथ उनके संचालन एवं प्रयोग संबंधित बारीकियों के बारे में जानकारी दी।

साथ ही उन्होने स्कूली छात्रों को विज्ञान में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वनस्पति विज्ञान प्रभाग में, डॉ. डीके मिश्रा ने छात्रों को औषधीय पौधों का बारे मे जानकारी दी साथ ही औषधीय पौधों की खेती में किसानों का समर्थन करने के उद्देश्य से सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए, हर्बल पौधों और उनके उपयोग के बारे में जानकारी भी प्रदान की।

इसके अलावा, छात्रों को जन्तु प्रयोगशाला सुविधा का दौरा करने का मौका मिला, जिससे अनुसंधान पद्धतियों एवं प्रयोगशाला कार्यो के बारे में जानकारी दी गयी।

परिसर मे छात्रों के विभिन्न पशु मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। छात्रों को अनुसंधान प्रयोगों में जन्तुओं के उपयोग को नियंत्रित करने वाली सावधानीपूर्वक देखभाल एवं नैतिक दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई। शोधकर्ताओं ने बताया कि सीडीआरआई स्किल डेवेलपमेंट के लिए कुछ शॉर्ट टर्म एनिमल हैंडलिंग के कोर्स भी आयोजित करता है जिसे करने पर वे अपनी योग्यता बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : मांसपेशियाँ महत्वपूर्ण, बढ़ती उम्र एवं बीमारी के साथ नष्ट भी होती हैं : डॉ. ज्योत्सना धवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here