कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मैच में उत्तर प्रदेश जम्मू कश्मीर को एक पारी 42 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य शर्मा ने उत्तर प्रदेश की जीत में चमके।
आदित्य शर्मा ने इस सत्र का तीसरा शतक लगाकर अहम भूमिका निभाई। 152 रनों की पारी में 16 चौके और 2 लम्बे छक्के लगाए।
जम्मू कश्मीर को पारी और 42 रन से हराया
जम्मू-कश्मीर टीम ने प्रथम पारी 216 रन तथा दूसरी पारी में 235 रन बना सकी, उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 493 बनाये। चार दिवसीय मैच में उत्तर प्रदेश ने जम्मू कश्मीर टीम को एक पारी और 42रनों से हराकर मैच जीत लिया और ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया।
ये भी पढ़ें : अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी : यूपी की 188 रन से उम्दा जीत, हिमाचल प्रदेश की हार