फिट इंडिया क्विज : यूपी के दो स्टूडेंट दिव्यांशु व शाश्वत प्रारंभिक राउंड के टॉप स्कोरर

0
277

लखनऊ। यूपी के दो स्टूडेंट्स ने केंद्रीय खेल व युवा कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित फिट इंडिया क्विज के प्रारंभिक राउंड में टॉप टू में आने में सफल रहे। यह क्विज खिलाड़ियों में भारत के खेल इतिहास के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजित की जा रही है।

इसके अंतर्गत प्रारंभिक राउंड में पहले स्थान पर ग्रेटर नोएडा के  दिल्ली पब्लिक स्कूल के दिव्यांशु चमोली और दूसरे स्थान पर वाराणसी के  लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल के शाश्वत मिश्रा दूसरे स्थान रहे। वहीं तीसरे स्थान पर गाजियाबाद के सन वैली इंटरनेशनल स्कूल के गौरव सिंह भंडारी रहे।

प्रारंभिक दौर में यूपी के 16 स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें लखनऊ के लॉरेटो कान्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ बिजनौर फर्स्ट शिफ्ट, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज, आर्मी पब्लिक स्कूल,नेहरू रोड लखनऊ कैंट, सिटी मांटेसरी स्कूल राजाजीपुरम भी शामिल रहे।

प्रारंभिक दौर के टॉप स्कोरर अब स्टेट राउंड में जाएंगे जहां उनके सामने स्टेट चैंपियन बनने का मौका रहेगा। इसके बाद हर राज्य व संघ शासित प्रदेश की 36 स्कूली टीम नेशनल राउंड में खेलेंगी। नेशनल राउंड का आयोजन इस साल होगा जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वेबकास्ट पर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here