भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) मार्च में देश के चार स्थलों में पहली बार कोचों के लिए विकास कार्यक्रम (जमीनीं स्तर) का आयोजन करेगा। इसमें देश के 100 से ज्यादा कोच भाग लेंगे।
With an aim to nurture and develop coaching talent across the country BAI is introducing Coches Development Program (Grassroot Level) and Advance Coaches Program designed to equip coaches with latest techniques, strategies, modern training methodologies and more (1/2) pic.twitter.com/ie1SDnYZsu
— BAI Media (@BAI_Media) February 22, 2024
बीएआई आरईसी लिमिटेड और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के साथ मिलकर 11 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करेगा ताकि जमीनीं स्तर पर दी जाने वाली कोचिंग में समानता रहे।
ये भी पढ़ें : लखनऊ गोल्फ लीग के दूसरे संस्करण का आगाज 25 से