पेयजल कनेक्‍शन के सबसे बड़े व अनूठे अभियान का गवाह बनेगा बुंदेलखंड

0
449
अधिकारियों के साथ बैठक करते जल शक्ति मंत्री
अधिकारियों के साथ बैठक करते जल शक्ति मंत्री

लखनऊ। बुंदेलखंड पेयजल कनेक्‍शन के सबसे बड़े अभियान का गवाह बनने जा रहा है। बुंदेलखंड विंध्‍य क्षेत्र में सितंबर से पेय जल आपूर्ति का सबसे बड़ा और अनूठा अभियान शुरू होने जा रहा है। जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने विभागीय अफसरों को इसकी तैयारी के निर्देश दे दिए हैं।

जल शक्ति मंत्री का बुंदेलखंड से वादा, पानी मिलेगा उम्‍मीद से ज्‍यादा

बुंदेलखंड के हमीरपुर और महोबा में जल परियोजनाओं के ताबड़तोड़ निरीक्षण के बाद जल शक्ति मंत्री ने प्रमुख सचिव नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति अनुराग श्रीवास्‍तव व अन्‍य  अफसरों के साथ बैठक कर योजनाओं की नियमित मानीटरिंग के लिए बुंदेलखंड और विंध्‍य क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए हैं।

सितंबर से शुरू होगा बुंदेलखंड के 7 जिलों में पानी कनेक्‍शन देने का सबसे बड़ा अभियान
हमीरपुर की पतयोरा डांडा परियोजना का निरीक्षण
हमीरपुर की पतयोरा डांडा परियोजना का निरीक्षण

स्‍वतंत्र देव सिंह ने नवंबर तक बुंदेलखंड में शत प्रतिशत पेयजल आपूर्ति का लक्ष्‍य तय कर दिया है। बुंदेलखंड की जल परियोजनाओं में 70 फीसदी काम पूरा होने की स्थिति को देखते हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा कि पीने के पानी के लिए वर्षों तक कठिन संघर्ष करने वाले बुंदेलखंड और विंध्‍य के लोगों को उम्‍मीद से बेहतर जलापूर्ति करने जा रहे हैं।

उन्‍होंने बुंदेलखंड व विंध्‍य में भूजल आधारित 75 पेयजल योजनाओं समेत 100 दिन में 50 हजार घरों में जलापूर्ति के लक्ष्‍य के साथ ही प्रदेश भर में 30 लाख आबादी तक पाइप से पानी की सप्‍लाई हर हाल में शुरू करें। अफसरों के साथ बैठक में जल शक्ति मंत्री ने कहा कि अगले 6 महीने में 60 लाख लोगों तक स्‍वच्‍छ पेयजल आपूर्ति का लक्ष्‍य तय है इसमें सबसे बड़ा हिस्‍सा बुंदेलखंड और विंध्‍य के लोगों का है।

बुंदेलखंड की पथरीली जमीन पर चलेंगे अफसर

बुंदेलखंड और विंध्‍य में सितंबर से जल कनेक्‍शन के बड़े अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए एसी दफ्तरों में हवा खाने वाले अफसरों को अपने आराम की कुर्बानी देनी होगी। ग्राउंड लेवल पर योजनाओं की नियमित निगरानी और कैंप करने के निर्देश के बाद विभाग के इंजीनियरों में हलचल तेज हो गई है।

जल शक्ति मंत्री और प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्‍तव के सख्‍त रुख को देखते हुए इंजीनियर और अफसर सकते में हैं। जल शक्ति मंत्री ने  कहा है कि अफसर युद्ध स्‍तर पर कार्य योजना बना कर बुंदेलखंड में कैंप करें और नियमित समीक्षा कर प्रगति की रिपोर्ट भेजें। किसी भी हाल में नवंबर के तय लक्ष्‍य को हासिल करना है।

एक-एक गांव को लक्ष्‍य मान कर माइक्रो लेवल प्‍लानिंग

बुंदेलखंड में सितंबर से जल कनेक्‍शन अभियान के लिए जल शक्ति मंत्री ने अफसरों को एक एक गांव को लक्ष्‍य मान कर माइक्रो लेवल पर प्‍लानिंग के निर्देश दिए हैं। ताकि घरों तक जलापूर्ति शुरू की जा सके। मोबाइल पर मैसेज के साथ ही उन्‍होंने गांवों में काम कर रही एनजीओ की कार्य क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े : ग्रामसभाओं की गौचर भूमि चिन्हित कर खाली कराये प्रशासन

उन्‍होंने कहा कि पाइप लाइन हर घर के अंदर तक ग्रामीणों की सुविधा वाले स्‍थान तक पहुंचाई जाए। जल मंत्री ने कहा कि पाइप में जलापूर्ति शुरू होने के बाद ही टोंटी लगाएं।

नमामि गंगे योजना की जिलेवार मानीटरिंग कर रहे सभी एडीएम को भी जल शक्ति मंत्री ने गांव गांव जा कर तैयारियों और गुणवत्‍ता की नियमित जांच करने और ग्रामीणों से बातचीत कर नल कनेक्‍शन पहुंचने की पुष्टि करने के निर्देश दिए हैं।

सपा और बसपा ने बुंदेलखंड को पानी से रखा वंचित: स्वतंत्र देव

जल शक्ति‍ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने बुंदेलखंड को पानी से हमेशा वंचित रखा। यही कारण रहा कि यहां पानी के अभाव में लोग दम तोड़ देते थे।

ट्रेन से पानी मंगवाना मजबूरी बना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से हर घर जल योजना से बुंदेलखंड में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि यूपी के गांव-गांव हर घर तक  2024 तक जल पहुंचाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here