लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आईएएस अफसर सुहास एलवाई ने पट्टाया (थाईलैंड) में आयोजित बीडब्लूएफ पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुष एकल एसएल 4 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
इससे पहले उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में रजत व हांगझाऊ पैरा एशियन गेम्स-2023 में स्वर्ण जीता है और अब विश्व चैंपियन होने का भी गौरव हासिल कर लिया।
पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रमोद भगत व कृष्णा नागर ने भी जीते स्वर्ण
सुहास के अलावा इस चैंपियनशिप में प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्रमश: पुरुष एकल एसएल 3 और एसएच 6 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते।
भारतीय पैरा शटलरों ने जीते 3 स्वर्ण, 4 रजत व 11 कांस्य सहित 18 पदक
दूसरी ओर इस चैंपियनशिप में भारतीय पैरा शटलरों ने 3 स्वर्ण, 4 रजत व 11 कांस्य सहित 18 पदक जीते। विश्व नंबर 3 सुहास एलवाई ने पुरुष सिंगल्स एसएल 4 फाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 21-18, 21-18 से हराकर अपनी पहली विश्व चैंपियन की ट्रॉफी जीती।
Gold it is 🥇 Happy and proud to be *World Champion*.
Won Finals in *BWF World Championships, 2024* being held at Pattaya, Thailand by defeating Fredy Setiawan of Indonesia in Finals.
Thanks for your wishes and blessings
Jai hind 🙏 pic.twitter.com/5r1zHCj3bm— Suhas L Yathiraj (@suhas_ly) February 25, 2024
उत्तर प्रदेश कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी व वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में सचिव खेल व युवा कल्याण तथा महानिदेशक प्रांतीय रक्षक दल हैं। उन्होंने एक एजेंसी से बातचीत में खुशी जताते हुए कहा कि विश्व चैंपियन बनकर गौरवान्वित हूं और यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है और मेरा फोकस अब पेरिस पैरालंपिक पर है।
Gold it is 🥇 pic.twitter.com/W1U0PpA4jx
— Suhas L Yathiraj (@suhas_ly) February 25, 2024
दूसरी ओर पैरा एशियन गेम्स में एक स्वर्ण और दो कांस्य विजेता प्रमोद भगत ने पुरुष सिंगलस एसएल 3 फाइनल में इंग्लैंड के डेनियल बेथेल को 14-21 21-15 21-14 से हराया। टोक्यो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता प्रमाद इससे पहले 2015 में स्टोक मैंडविले और 2019 में बासेल में विजेता रहे है और उन्होंने अब खिताबी हैट-ट्रिक पूरी कर ली।
वहीं पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर ने पुरुष सिंगल्स एसएच 6 के फाइनल में चीन के लिन नेली को 22-20, 22-20 से हराया। इसके अलावा महिला सिंगल्स एसयू 5 में मनीषा रामदास को फाइनल में चीन की यांग क्यू शिया ने 21-16, 21-16 से हराया।
ये भी पढ़ें : दुबई पैरा बैडमिंटन : सुहास एलवाई ने जीता रजत पदक, भारत को 1 स्वर्ण, 5 रजत व 8 कांस्य
भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के कोच गौरव खन्ना (द्रोणाचार्य अवार्डी, पद्मश्री) ने कहा कि यह टूर्नामेंट पैरिस पैरालंपिक -2024 के क्वालीफिकेशन के लिए आखिरी टूर्नामेंट है। इसके बाद बीडब्ल्यूएफ क्वालीफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा।
वैसे सुहास एलवाई का वर्तमान में प्रदर्शन और रैंकिंग को देखते हुए उनका पेरिस पैरालंपिक का कोटा तय है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है।
भारत के पदक विजेता इस प्रकार हैं:-
स्वर्ण :
- पुरुष सिंगल्स एसएल 4 – सुहास एल वाई
- पुरुष सिंगल्स एसएच 6 – कृष्णा नागर
- पुरुष सिंगल्स एसएल 3 – प्रमोद भगत
रजत :
- महिला डबल्स एसएच 6 – नित्या श्री और रचना पटेल
- महिला सिंगल्स एसयू 5 – मनीषा रामदास
- पुरुष डबल्स एसयू 5 – चिराग बरेठा और राजकुमार
- महिला डबल्स एसएल 3- एसयू 5 – थुलासिमथी एम. और मानसी जोशी
कांस्य :
- पुरुष सिंगल्स एसएल 4 – सुकांत कदम
- पुरुष सिंगल्स एसएल 3 – मनोज सरकार
- पुरुष सिंगल्स एसएल 3 – नितेश कुमार
- महिला सिंगल्स एसएल 4 – पलक कोहली
- महिला सिंगल्स एसएच 6 – निथ्या श्री
- महिला सिंगल्स एसएल 3 – मानसी जोशी
- महिला डबल्स एसएल 3 -एसयू 5 : मनीषा रामदास और मनदीप कौर
- मिक्स डबल्स एस एल 3 – एसयू 5 : चिराग बरेठा और मनदीप कौर
- मिक्स डबल्स एस एल 3 – एसयू 5 : प्रमोद भगत और मनीषा रामदास
- पुरुष डबल्स एसएल 3 – एसएल 4 : प्रमोद भगत और सुकांत कदम
- पुरुष डबल्स एसएल 3 – एसएल 4 : नेहल गुप्ता और नवीन शिवकुमार