लखनऊ। 15 साल के बाद जब केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के पूर्व छात्र व छात्रा मिले तो सबने जमकर पुरानी यादे ताजा की और माहौल ऐसा बना कि मानो फिर से स्कूल में पहुंच गए।
मौका था केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर के पूर्व छात्र /छात्राओं का रविवार को विद्यालय के मैदान पर आयोजित रियूनियन का, जिसमें पूर्व छात्र व छात्राओं एवं पूर्व शिक्षकों के बीच खेले गए क़िकेट मैच में पूर्व छात्रों ने जीत दर्ज की।
इस अवसर पर पूर्व छात्र / छात्राओं द्वारा पूर्व शिक्षकों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इसके बाद सभी ने आपस में पुराने दिनों के किस्से सुनाए। इस दौरान आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का सबने जमकर लुत्फ उठाया।
वहीं किकेट मैच के विजेताओं को मुख्य अतिथि केएम यादव (पूर्व अध्यक्ष एआईकेवी टीए, पूर्व मेम्बर आफ बोर्ड आफ गर्वनर्स केविएस) ने ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह प्रदान की।
ये भी पढ़ें : एसडीएसएन पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
आज रियूनियन के मौके पर पूर्व शिक्षक एचपीएस चौहान, वीना कौल, आशा श्रीवास्तव, छाया टण्डन, एसपीएस राना, जीपी यादव तथा पूर्व छात्र फैसल हुसैन, अंजार सिद्दीकी, धनंजय सिंह, आदित्य वर्धन लाल, योगेश सिंह, रिचा चतुर्वेदी, श्वेता सिंह, अनिमेश सिंह चौहान, प्रशान्त आर्य सहित 150 छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे ।