होम्योपैथी में कई प्रकार की बीमारियों का प्रभावी उपचार

0
153

लखनऊ| हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा राणा होम्यो क्लीनिक के संयुक्त तत्वावधान में योग्य मान्यता प्राप्त चिकित्सक द्वारा “निःशुल्क होम्योपैथिक परामर्श, निदान एवं दवा वितरण शिविर” का आयोजन राणा होम्यो क्लिनिक, शॉप नं. 3, गोपाल नगर कॉलोनी, झंडेवाला चौराहा के पास, जल निगम रोड, बालागंज, लखनऊ में हुआ।

शिविर का शुभारंभ ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, शिविर के परामर्शदाता चिकित्सक डॉ संजय कुमार राणा, राहुल राणा, संतोष राणा एवं दिनकर दुबे ने दीप प्रज्वलन व होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुएल हैनीमेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने बताया कि, “होम्योपैथिक शिविर आयोजित करने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास से मिली है| अग्रवाल ने कहा कि, “होम्योपैथी एक सुरक्षित और सौम्य चिकित्सीय तरीका है जो कई प्रकार की बीमारियों का प्रभावी उपचार कर सकता है।

इसकी आदत नहीं पड़ती है अर्थात रोगी को होम्योपैथिक दवाओं की लत नहीं लगती है। यह गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सभी के लिए सुरक्षित है। एलोपैथी की तुलना में होम्योपैथी बहुत अधिक प्रभावी है, क्योंकि यह केवल लक्षणों का उपचार करने के बजाय बीमारी को जड़ से खत्म करती है।

लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर तत्काल अपने डॉक्टर से सलाह लेकर उपचार करवाना चाहिए जिससे बीमारी बढे न और जटिलता से बचा जा सके। जनहित में नियमित स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

“डॉ संजय कुमार राणा ने कहा कि, “होम्योपैथी चिकित्सा रोगी की शारीरिक शिकायतों, वर्तमान और पिछला चिकित्सा इतिहास, व्यक्तित्व और वरीयताओं सहित विस्तृत इतिहास को ध्यान में रखती है। चिकित्सा की यह प्रणाली व्यक्ति की बीमारी को ही नहीं बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य को ठीक करने पर केंद्रित होती है।

ये भी पढ़ें : हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं

होम्योपैथी इस विश्वास पर चलती है कि शरीर खुद को ठीक कर सकता है। इसी सिद्धांत को मानते हुए होम्योपैथिक दवाओं को तैयार किया जाता हैं जो एलोपैथी दवाओं की तरह व्यक्ति की बीमारी को नहीं दबाती बल्कि उसे जड़ से खत्म करने के लिए शरीर की सेल्फ हीलिंग क्षमता को सक्रिय करती हैं।

होम्योपैथी शिविर में विभिन्न बीमारियों जैसे कि, सीने में दर्द होना, भूख न लगना, सांस फूलना, ह्रदय व गुर्दे की बीमारी, मधुमेह, रक्तचाप, उलझन या घबराहट होना, पेट में दर्द होना, गले में दर्द होना, थकावट होना, पीलिया, थाइरोइड, बालों का झड़ना आदि से पीड़ित 76 रोगियों का वजन, रक्तचाप तथा मधुमेह (Sugar-Random) की जांच की गयी।

डॉ.संजय कुमार राणा ने परामर्श दिया और डॉ संजय कुमार राणा ने निःशुल्क होम्योपैथी दवा दी। महिलाएं, पुरुष, बुजुर्गों तथा बच्चों सभी उम्र के लोगों ने होम्योपैथी परामर्श लिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट के स्वयंसेवक तथा परामर्श चिकित्सक डॉ संजय कुमार राणा, राहुल राणा, संतोष राणा, दिनकर दुबे की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here