आलोक व अमन के कमाल से क्रिएटर्स क्लब अंतिम चार में

0
323
प्रतीकात्मक चित्र : सोशल मीडिया
प्रतीकात्मक चित्र : सोशल मीडिया

लखनऊ। मैन आफ द मैच आलोक राज (83) और अमन सिंह (47) की उम्दा पारी की सहायता से क्रिएटर्स क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन लीग के क्वार्टर फाइनल में एनआरसीए को 42 रन से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

इसी के साथ आज खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में एसआरके स्पोर्ट्स क्लब ने एसएमआर क्लब को पांच विकेट से और एमपीसीए ने इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी को पांच विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

17वीं बीबीडी डी डिवीजन क्रिकेट लीग
मैन आफ द मैच आलोक राज
मैन आफ द मैच आलोक राज

द क्रिएटर्स ग्राउंड पर क्रिएटर्स क्लब ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 210 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज आलोक राज (83 रन, 105 गेंद, 10 चौके) के अर्धशतक के बाद अमन सिंह (47) और आलोक यदुवंशी (26) ने भी उम्दा पारी खेली।

ये भी पढ़े : रिजवी कप क्रिकेट : अक्शदीप के कमाल से लखनऊ बना चैंपियन 

एनआरसीए से ज्ञानेंद्र ने चार व जय प्रकाश यादव ने तीन विकेट हासिल किए। जवाब में एनआरसीए 35.4 ओवर में 168 रन ही बना सका। टीम से जय प्रकाश यादव (58) व रहमत अली (34) ही टिक कर खेल सके। क्रिएटर्स क्लब से  निषाद श्याम बाबू को तीन विकेट मिले।

पांच विकेट की जीत से एमपीसीए अंतिम आठ में
मैन ऑफद मैच मोनू पासवान
मैन ऑफद मैच मोनू पासवान

सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में एमपीसीए ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.1 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम से आशुतोष पाण्डेय ने सर्वाधिक 31 रन बनाए।

एमपीसीए से मैन ऑफद मैच मोनू पासवान ने चार और दिव्यांश यादव ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में एमपीसीए ने 23.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया।

शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद मोहम्मद रिजवान (नाबाद 42 रन, 39 गेंद, 3 चौके) और जीवेश त्रिपाठी  (38) ने टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी से वैभव प्रताप को दो विकेट मिले।

एसआरके स्पोर्ट्स की जीत में पवन राय का शतक
मैन ऑफ द मैच पवन राय
मैन ऑफ द मैच पवन राय

सीएसडी सहारा बीकेटी पर एसआरके स्पोर्ट्स क्लब ने मैन ऑफ द मैच पवन राय (119) के आतिशी शतक से एसएमआर क्लब को पांच विकेट से हराया। एसएमआर 36.3 ओवर में 213 रन ही बना सका। महेश राणा (38), गौरव सिंह (34) व संजीत तिवारी (23) टिक कर खेल सके।

एसआरके से राहुल कुमार को तीन विकेट मिले। जवाब में एसआरके क्लब ने 24.2 ओवर में पांच विकेट पर 216 रन बनाकर मैच जीत लिया। पवन राय (119 रन, 68 गेंद, 13 चौके, नौ छक्के) के बाद विपिन कुमार (41) ने भी उम्दा पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here