एफआईबीए एशिया कप क्वालीफायर : 27वीं रैंकिंग ईरान से लड़कर हारा भारत

0
129

नई दिल्ली : भारत ने 2025 एफआईबीए एशिया कप क्वालीफायर के ग्रुप-ई मुकाबले में सोमवार को अपने से कहीं अधिक रैंकिंग वाली ईरानी टीम के खिलाफ जोरदार मुकाबला किया लेकिन इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्थित केडी जाधव हाल में भारतीय टीम 53-86 के स्कोर-लाइन से हार गई।

रैंकिंग में 81वें स्थान पर मौजूद भारत 27वें स्थान पर मौजूद ईरान के खिलाफ कमजोर स्थिति में था, लेकिन मेजबान टीम ने काफी जोश के साथ शुरुआत की।

एक घंटे तक चले मैच के दौरान खचाखच भरे स्टेडियम में मौजूद फैंस ने उनका हौसला बढ़ाया। फॉरवर्ड प्रणव प्रिंस ने शुरुआती कुछ मिनटों में इंटरसेप्शन से प्रभावित किया और मेजबान टीम ने पहले मिनट में दो अंकों की बढ़त ले ली।

ईरान को अपनी लय में आने में समय लगा लेकिन वह अपनी बेहतर शारीरिक क्षमता का इस्तेमाल करते हुए भारतीय रक्षापंक्ति को पार करते हुए आगे बढ़ गया लेकिन मेजबान टीम निश्चित रूप से मुकाबले में थी और पहले क्वार्टर के अंत में केवल तीन अंकों से पीछे थी।

भारतीयों ने तेज गति से स्कोर बनाकर ईरान का मुकाबला करने की कोशिश की और अपने दो पॉइंटर्स में से 40% से अधिक को कन्वर्ट किया, लेकिन ईरान को रिबाउंड पर रोकने में असफल रही और इसकी कीमत उसे चुकानी पड़ी।

अपना पहला ग्रुप मैच कजाकिस्तान से हारने वाली भारतीय टीम हाफ टाइम तक 32-42 से पीछे थी। मेजबान टीम के लिए प्रणव प्रिंस ने सर्वाधिक 11 अंक बनाए, जबकि अरविंद कुमार मुथु कृष्णन और मुईन बेक हफीज ने नौ-नौ अंकों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें : आईएसएल : पंजाब एफसी के सामने होगी हैदराबाद एफसी की चुनौती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here