खेलो इंडिया की कीर्ति स्कीम के लिए यूपी व उत्तराखंड में होंगे ट्रायल

0
254

लखनऊ। केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटीफिकेशन (कीर्ति) स्कीम में माई भारत पोर्टल (https://mybharat.gov.in/) से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान व अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु एक मंच दिया जा रहा है।

इस स्कीम के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के यूपी के वाराणसी, लखनऊ, जौनपुर, बरेली तथा उत्तराखंड के काशीपुर, जिला उधमसिह नगर में चयन ट्रायल होंगे।

इस ट्रायल के प्रथम चरण में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने हेतु एथलीट को माई भारत पोर्टल (https://mybharat.gov.in/) पर 29 फरवरी तक पंजीकरण कराना होगा। बताते चले कि इस स्कीम के पहले चरण की आगामी 11 मार्च को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा लांचिंग की जानी है।

ये भी पढ़ें : साई लखनऊ में एनसीओई खिलाड़ियों को नाडा की टीम ने किया जागरुक

पहले चरण में देश भर में 50 से अधिक जगहों पर 10 खेल विधाओं- एथलेटिक्स, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, फुटबॉल, हॉकी, खो-खो, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन एवं कुश्ती में शारीरिक फिटनेसे और खेल योग्यता के आधार पर कम से कम 50000 खेल प्रतिभाओं का आकलन होगा।

ये भी पढ़ें : प्रथम खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग फेज 2 : उत्तर प्रदेश की अन्वेषा ने जीता सिल्वर मेडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here