आईपीएल 2024 : लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को दी कप्तानी की जिम्मेदारी

0
238

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रही नवाबों के शहर की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का इस लीग में सफर ज्यादा पुराना नहीं है। हालांकि इतने में ही टीम ने अपनी धाक जमा ली है। पिछले दो सीजन में प्ले ऑफ तक पहुंचने में सफल रही टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन की दावेदारी के साथ उतरेगी।

इसी बीच इस सीजन की तैयारी के बीच टीम प्रबंधन ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए केएल राहुल को एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपते हुए उपकप्तान के तौर पर निकोलस पूरन के नाम का ऐलान किया है।

दम दिखाने को एलएसजी तैयार, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बना ‘लीड हेलमेट पार्टनर’

इसी के साथ देश की जी क्षेत्र की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) -2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइज़ी के साथ ‘लीड हेलमेट पार्टनर’ के रूप में साझेदारी की घोषणा की।

लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस भागीदारी में एसबीआई लाइफ का लोगो लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेलमेट पर प्रमुखता से प्रदर्शित होगा और इस तरह दर्शकों तक व्यापक पहुंच के साथ सुरक्षा तथा वित्तीय की सकारात्मक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।

यह साझेदारी, क्रिकेट के मैदान में हेलमेट की सुरक्षा से जुड़ी भूमिका और मैदान के बाहर लोगों और परिवारों की सुरक्षा में बीमा की आवश्यक भूमिका को दर्शाता है। यानि जिस तरह हेलमेट खिलाड़ी को खेल के मैदान में जोखिम से बचाता है, उसी तरह जीवन बीमा वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है और लोगों को अपने सपनों को पूरा करने में मदद करता है।

इस बारे में एसबीआई लाइफ के ब्रांड, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और सीएसआर प्रमुख रवींद्र शर्मा बताते है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हमारी भागीदारी गहन भावनात्मक स्तर पर सुरक्षा की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए 257 रन, लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

यह “इरादों की सुरक्षा पर ज़ोर देती और लोगों को नकारात्मक दबाव, बेमतलब की जानकारियों के शोर से बचकर अपने सपनों पर ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत पर बल देती है।

उन्होने आगे कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) जैसी युवा और शानदार टीम के साथ जुड़कर हम लाखों क्रिकेट प्रेमियों तक पहुंच सकते हैं, जिससे बीमा की उल्लेखनीय के बारे में संवाद बढ़ावा मिलता है; जिससे बड़ी आबादी को भविष्य सुरक्षित करने की दिशा में प्रगतिशील कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

एसबीआई लाइफ इस साझेदारी को क्रिकेट और बीमा की दुनिया के बीच तालमेल बिठाने के एक तरीके के रूप में देखता है, जो मैदान के अंदर और बाहर सुरक्षा के महत्व पर ज़ोर देता है। हम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भावी यात्रा को लेकर उत्साहित हैं।

बताते चले कि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सीज़न में तीन साल (2023-2026) की अवधि के लिए बीसीसीआई की ‘आधिकारिक भागीदार’ होने के नाते, एसबीआई लाइफ ने न केवल क्रिकेट के जज़्बे को बढ़ावा देने के लिए ठोस साझेदारी बनाना जारी रखा है,

बल्कि वह देश भर में लाखों प्रशंसकों के बीच जीवन सुरक्षा का महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे मंचों का लाभ भी उठाती है। इस अवसर पर अमित झिंगरन (एमडी एंड सीईओ, एसबीआई लाइफ), कर्नल विनोद बिष्ट (एमडी एंड सीईओ आरपीएसजी स्पोर्ट्स) सहित टीम में शामिल खिलाड़ी अमित मिश्रा व शिवम मावी भी मौजूद थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल पर फिर जताया भरोसा, निकोलस पूरन उपकप्तान

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस आईपीएल की पुख्ता तैयारियों के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 14 से कैंप करेगा तो दूसरी ओर टीम प्रबंधन ने कप्तान और उपकप्तान के नामो की घोषणा भी कर दी। इसमें उपकप्तान की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है।

टीम प्रबंधन ने पिछले दो सीजन में कप्तान रहे केएल राहुल पर भरोसा जताया है तो उपकप्तान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन होंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बारे में एक्स पोस्ट में एक फोटो शेयर करके बताया जिसमें केएल राहुल और निकोलस पूरन की एक फोटो है।

फोटो में दोनें टी शर्ट पकड़े है जिसमें निकोलस पूरन का निकनेम निकी पी और उसके नीचे VC लिखा है। वहीं, कैप्शन में लिखा है कि केएल राहुल कप्तान और निकोलस पूरन उपकप्तान होंगे। वैसे पिछले साल केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम के उपकप्तान क्रुणाल पांड्या ने जिम्मा संभाला था।

ऐसा रहा एलएसजी का सफर

वैसे साल 2022 में इंट्री करने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स दो बार प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है। दोनों बार टीम तीसरे नंबर पर रही है और फिर एलिमिनेटर भी खेली जिसमें टीम को हार मिली। इसमें 2022 में उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 2023 में मुंबई इंडियंस ने मात दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here