बारिश की बाधा: शिया पीजी कॉलेज व मुमताज पीजी कॉलेज सेमीफाइनल में

0
111

लखनऊ। शिया पीजी कॉलेज और मुमताज पीजी कॉलेज ने अमित सिंह चौहान ट्रॉफी के लिए आयोजित 24वीं चंद्रभान गुप्त मेमोरियल अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के बारिश से बाधित क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

तीसरा क्वार्टर फाइनल शिया पीजी कॉलेज बनाम एसआरएमयू के बीच खेला गया। शिया पीजी कॉलेज ने 15 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन बनाए। सलमान रिजवी ने 42 रन बनाए। यासिर तारिक ने 17 व सुधांशु ने 12 रन का योगदान किया। एसआरएमयू से कुनाल सिंह ने 3 जबकि हिमांशु कुमार ने 2 विकेट झटके।

जवाब में एसआरएमयू ने 5.4 ओवर में 3 विकेट पर 35 रन बना लिए थे। तभी बारिश के हो जाने के चलते शिया पीजी कॉलेज ने वीजेडी मैथड से 72 रन से जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज व नेशनल पीजी कॉलेज रेड सेमीफाइनल में

चौथा क्वार्टर फ़ाइनल एलपीसी लखनऊ बनाम मुमताज़ पीजी कॉलेज के बीच खेला गया। मुमताज़ पीजी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बनाए। चार रन से शतक से चूके अंकित यादव ने 94 रन जोड़े। फैजान खान ने 18 रन बनाए।

जवाब में एलपीसी लखनऊ ने 0.2 ओवर में 5 रन बनाए थे तभी बारिश शुरू हो गई और मैच शुरू नहीं हो सका। इसके बाद स्पिन द कोईन से मुमताज़ पीजी कॉलेज ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।

प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफाइनल में शिया पीजी कॉलेज बनाम क्रिश्चियन कॉलेज और मुमताज़ पीजी कॉलेज बनाम नेशनल पीजी कॉलेज रेड के बीच टक्कर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here