शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2024 : तैय्यबा बानों ने अंतिम दिन जीते दोहरे खिताब

0
229

लखनऊ। शिया महाविद्यालय के खेलकूद उत्सव शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2024 के अंतिम दिन छात्राओं की स्पर्धाएं हुई। इसमें तैय्यबा बानों ने बैडमिंटन एकल व टेबल टेनिस में खिताबी जीत दर्ज करते हुए दोहरी सफलता हासिल की।

बैडमिंटन महिला एकल फाइनल में तैय्यबा बानों ने जाजा बतूल नकवी को हराकर खिताब जीता। इसमें तीसरे स्थान पर तैय्यबा सिद्दीकी रही। इसके अलावा तैय्यबा बानों ने महिला टेबल टेनिस फाइनल में तय्यबा सिद्दीकी को हराया। दूसरी ओर कैरम महिला एकल में ऐश फातिमा ने खिताबी जीत दर्ज की जबकि वहीं फौजिया खलीक उपविजेता रहीं।

इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह (सदस्य विधान परिषद्, उत्तर प्रदेश) ने विजेताओं को किया सम्मानित

कैरम महिला युगल में शैली आर्य एवं सिमरन कुमारी विजेता रही जिन्होंने इकरा नौशाद एवं अंकिता मौर्या को परास्त किया। फुटबाल फाइनल में शिया ब्लू ने शिया निन्जा को हराया। वहीं टग ऑफ वार में शिया निन्जा उपविजेता तथा शिया सूर्यवीर विजेता रही।

महाविद्यालय के ‘के-हॉल में आयोजित समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में समारोह में मुख्य अतिथि इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह (सदस्य विधान परिषद्, उत्तर प्रदेश) ने पुरस्कार वितरित किए। मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय प्रबंधक सै.अब्बास मुर्तज़ा शम्सी ने किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और खेलों के माध्यम से छात्र-छात्रओं में अनुशासन आता है। खेलने से व्यक्ति तन के साथ मन से भी स्वस्थ रहता है।

ये भी पढ़ें : कैरम युगल में शादमान व शाहनवाज, टेबल टेनिस में शाकिब, कबड्डी में शिया टाइगर चैंपियन

महाविद्यालय प्रबंधक सै.अब्बास मुर्तज़ा शम्सी ने विजेता छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अंत में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.एस.शबीहे रज़ा बाक़री ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन समारोह का संचालन डा. प्रदीप शर्मा ने किया।

इस मौके पर प्रो.बीबी श्रीवास्तव, चीफ प्राक्टर प्रो.अब्बास मेंहदी, प्रो.सादिक हुसैन आबदी, प्रो.एमके शुक्ला, डा. अरमान तकवी, डा. तनवीर हसन, डा. वहीद आलम, डा. एजाज हुसैन, डा. सै.अली मेंहदी, डा. नुजहत हुसैन, डा. अमित कुमार राय, डा. नाजिम खान, डा. कमलजीत मिश्रा, डा. प्रबोध गर्ग, डा. सीमा राना, सहित शिक्षक, कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here