भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नागरिकों से सुझाव लेगी भाजपा

0
136

“संकल्प पत्र सुझाव अभियान” के लखनऊ महानगर में शुभारंभ के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भाजपा द्वारा पूरे देश में संकल्प पत्र सुझाव अभियान आरंभ किया गया है।

संकल्प पत्र सुझाव अभियान की लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने की शुरुआत

अभियान के माध्यम से भाजपा द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु नागरिकों से सुझाव एकत्रित किये जाएंगे। उत्तर प्रदेश में यह 28 फरवरी में 15 मार्च तक चलेगा। जिले स्तर पर सभी गतिविधियां 03 मार्च 15 मार्च के बीच करवाई जानी है।

भारतीय जनता पार्टी प्रारंभ से ही मानती है कि आगामी सरकार की रूपरेखा तय करने के लिए हम जो भी संकल्प पत्र अपने चुनाव में जारी करेंगे वह जन आकांक्षाओं और उनके सुझावों के अनुरूप होना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प अभियान को आगे बढ़ाने के लिए देश की जनता के समक्ष उनके सुझाव मांगने के लिए पेटिकाएं लेकर गली मोहल्लों में जनसंपर्क करेंगे। लखनऊ जो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का क्षेत्र है।

लखनऊ की सभी विधानसभाओं में प्रमुख स्थानों पर भी सुझाव पेटिका रखकर जनता के बीच सुझाव मांगने के लिए जाएंगे। जिसके लिए पार्टी संकल्प पत्र सुझाव अभियान लखनऊ महानगर में आज से प्रारंभ हो रहा है।

सभी भाई बहनों मतदाताओं से अपील करते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में जो संकल्प पत्र भारतीय जनता पार्टी जारी करेगी उसके उसके लिए अपने सुझाव दें आपके अनुसार कौन-कौन से ऐसे बिंदु हो सकते हैं जो संकल्प में समाहित किया जाए।

विकसित भारत के संकल्प को बढ़ाने के लिए आपके सुझावों का हम स्वागत करते हैं और जब आपके सुझावों के अनुसार संकल्प पत्र तैयार होगा तो उन सुझावों को संकल्प पत्र के अनुसार भारतीय जनता पार्टी लागू करने का कार्य करेगी।

इन सुझावों को जनता से लेने के लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा का, गृहमंत्री अमित शाह का, लखनऊ लोकसभा के लोकप्रिय सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

मोदी की जो परिकल्पना है उसके अनुसार जनता के सुझाव एकत्रित कर हम संकल्प पत्र तैयार करेंगे और जनता के सुझावों पर ही हमारी सरकार कार्य करेगी।

ये भी पढ़ें : लखनऊ लोकसभा संचालन समिति बैठक में तय हुई आगामी कार्ययोजना

देश दुनिया के पैमाने पर आज भारत आगे बढ़ा है 2014 से पहले दुनिया में भारत की चर्चा नहीं होती थी आज भारत सबसे ताकतवर देश बनकर उग रहा है चाहे डिफेंस सेक्टर में हो चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर में हो चाहे रेलवे का स्ट्रक्चर में हो चाहे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में हो चाहे कौशल विकास में और सभी नवाचारों में दुनिया में भारत का मान और प्रतिष्ठा बढ़ी है।

कोरोना कल में भारत के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। लखनऊ लोकसभा की आम जनता और जनमानस से अपील करता हूं कि सुझाव पत्रिका के माध्यम से अपने सुझाव प्रस्तुत करें ताकि भारतीय जनता पार्टी संकल्प पत्र में शामिल कर सके।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में एलईडी प्रचार वाहन जाएंगे और छोटी-छोटी सभाएं भी आयोजित करके लोगों के सुझाव पेटिका के माध्यम से एकत्र किए जाएंगे और मिस कॉल नंबर (9090902024) पर एवं नमो ऐप के माध्यम से भी भी सुझाब दर्ज करवाया जा सकता है।

प्रेस वार्ता के उपरांत प्रेस वार्ता में उपस्थित उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल और मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने सुझाव पेटिका में सुझाव पत्र डालकर अभियान का शुभारंभ किया।

प्रेस वार्ता में पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, अंजनी श्रीवास्तव रमेश तूफानी, विजय भुर्जी, अनुराग साहू भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here