उत्तर प्रदेश कारागार विभाग की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

0
233

लखनऊ। डा.सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ के प्रागंण में उत्तर प्रदेश कारागार विभाग की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2024 का शुभारम्भ किया गया। इसका उद्घाटन पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार एसएन साबत के द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार एसएन साबत ने कहा कि ’’कारागार कार्मिकों के शारीरिक दक्षता, टीम भावना में वृद्धि, उत्साह वर्धन तथा अनुशासन हेतु समय-समय पर खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन विभाग द्वारा किया जाना चाहिए।

खेल-कूद प्रतियोगिताओं में पुरुष एवं महिला संवर्ग के कार्मिकों की 100, 200, 800 तथा 1500 मीटर दौड़, गोला फेंक, ऊँची-कूद, लम्बी-कूद व मुख्यालय एवं डा.सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान के मध्य मैत्री वालीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा।

प्रतियोगिताओं में विभिन्न परिक्षेत्र की कारागारों से लगभग 95 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक कारागार एके सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुन्तल किशोर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र शाक्य, कारागार उपमहानिरीक्षक एस.के मैत्रेय एवं विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2024 : तैय्यबा बानों ने अंतिम दिन जीते दोहरे खिताब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here