खेल विभाग भी अब डिजिटल, होगी बायोमैट्रिक अटेंडेस

0
256
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। यूपी सरकार शासकीय कार्यो में ई-गर्वनेस को बढ़ावा देने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मान रही है। वहीं विभिन्न विभागों में बायोमैट्रिक प्रणाली से अटेंडेस लेने का नियम लागू कर रही है। इसी क्रम में यह व्यवस्था अब खेल विभाग में भी लागू कर दी गयी है।

यानि अटेंडेस बायोमैट्रिक प्रणाली से होगी जबकि डायटमनी का भुगतान भी डिजिटल प्रणाली से होगा। इस बारे में खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़े : खेल विभाग में 100 दिन में पूरा होने वाले कामों की योजना पर त्वरित गति से हो अमल 

इस आदेश के अनुसार  अब खेल कार्यालयों के सभी स्टाफ, स्पोर्ट्स कॉलेजेज में तैनात स्टाफ व आवासीय खिलाड़ियों के साथ खेल विभाग द्वारा संचालित स्पोर्ट्स हास्टल में खिलाड़ियों की अटेंडेस अब बायोमैट्रिक प्रणाली से ली जाएगी।

इसी के साथ ली गयी अटेंडेस के आधार पर स्पोर्ट्स हास्टल व स्पोर्ट्स कॉलेजेज के खिलाड़ियों की डायटमनी का भुगतान भी डिजिटल प्रणाली के माध्यम से होगा। खेल निदेशक ने इन निदेर्शो के सख्ती से पालन के लिए सभी मंडलीय व जिला खेल अधिकारियों को ताकीद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here