सरोजनीनगर : डॉ. राजेश्वर सिंह ने झाड़ेश्वर मंदिर परिसर में किया श्रीरामकथा का श्रवण

0
141

लखनऊ l सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने हरौनी स्थित झाड़ेश्वर मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ एवं संत महासम्मेलन में सहभागिता की। यहां उन्होंने कलश पूजन एवं रुद्रमहायज्ञ में हिस्सा लिया और भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने झाड़ेश्वर मंदिर में आयोजित श्रीरुद्र महायज्ञ एवं संत महासम्मेलन में की सहभागिता

कथावाचक आचार्य संजय मोहन के श्रीमुख से भगवान श्रीराम की कथा सुनीं। इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह क्षेत्रीय जनता से मिलकर उनका हाल चाल जाना और उन्हें शिवरात्रि के पावन पर्व की बधाई दी। उन्होंने जनता की समस्याएं भी सुनीं और उसके निस्तारण के लिए आश्वस्त भी किया।

बोले डॉ. राजेश्वर सिंह-श्री राम कथा के श्रवण से मिटती हैं व्यथाएं

मंदिर में श्रीरुद्र महायज्ञ एवं संत महासम्मेलन के संयोजक, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजेश सिंह चौहान समेत ब्लॉक प्रमुख सुनील कुमार, मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, गंगा राम भारती, शंकरी सिंह, शिव कुमार सिंह चच्चू, मनीष शुक्ला, सोनू माली, पंकज त्रिपाठी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

आजाद विहार कॉलोनी के पार्क के लिए 5 लाख रुपये और 1 हाईमास्ट लाइट देने की घोषणा

इस दौरान डॉ राजेश्वर सिंह ने पुलिस यूनिफॉर्म पहने एक छोटे बच्चे से भी मिले और उसका उत्साहवर्धन किया।सरोजनीनगर विधानसभा के बंथरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या-15 के सभासद अतुल शुक्ला के आवास पर भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षेत्र के समग्र विकास पर उपस्थित लोगों के साथ विचार विमर्श किया।

ये भी पढ़ें : ‘मोदी की गारंटी’ से पूरा हो होगा ‘विकसित भारत’ का संकल्प : डॉ. राजेश्वर सिंह

इस दौरान उन्होंने सरोजनीनगर के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर बातचीत की। डॉ राजेश्वर सिंह ने अपनी निधि से क्षेत्र के आजाद विहार कॉलोनी में स्थित पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख रुपये और 1 हाईमास्ट लाइट देने का वादा भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here