लखनऊ। चैंपियन ऑफ चैंपियंस कराटे एकेडमी में वर्ल्ड मॉडर्न शॉतोकान कराटे फेडरेशन ने ब्लैक बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 19 बच्चों ने हिस्सा लिया।
ब्लैक बेल्ट की परीक्षा क्योशी जसपाल सिंह ( महासचिव, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी) व शिहान संतोष कुमार (महासचिव वर्ल्ड मॉडर्न शॉतोकान कराटे फेडरेशन, उत्तर प्रदेश) ने ली। इस दौरान चैंपियन ऑफ चैंपियंस कराटे एकेडमी के 11 प्रशिक्षकों ने कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के तत्वधान में राष्ट्रीय जज व रेफरी की परीक्षा भी उत्तीर्ण की।
ये भी पढ़े : कराटे टाउन अकादमी ने 32 स्वर्ण के साथ जीती विजेता ट्राफी
राष्ट्रीय जज व रेफरी की परीक्षा धीरज कुमार, विक्रम सिंह बिष्ट, अभिषेक कश्यप, ध्रुवपाल, विवेक सिंह, वीरू रसाली, ज्योति रसाली, अंजली दुबे, अंकित चौरसिया, मोहम्मद सुफियान, शुभम कुशवाहा आदि प्रशिक्षकों ने उत्तीर्ण की।
ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:-
रचित, शिवानी, दिविशा, प्रियंका, कश्वी, अविका, श्रेया, मान्य, सानवी, स्वास्तिक, वेदांशी, स्नेहा, श्रुति विक्रम, तान्या, श्रेयांश, नावेद, अमृतांशु तथा निशि कश्यप।