लखनऊ। ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर हो रहे फैलाव एवं विकास के कारण ग्रामीण क्षेत्र के कुछ मजरे व आवास, जो अभी तक अविद्युतीकृत रह गये थे, उनके विद्युतीकरण का बीड़ा ऊर्जामंत्री ने उठाया था।
प्रधानमंत्री की उत्तर प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में एक बड़ी सौग़ात
इसके लिए भारत सरकार के विद्युत मंत्री एवं केंद्र के विद्युत विभाग के सचिव के साथ कई बार पत्र व्यवहार एवं व्यक्तिगत मुलाक़ात कर उन्होंने इन मज़रों के विद्युतीकरण में सहायता करने का आग्रह किया था। इसके लिए कार्य योजना बनाकर भारत सरकार को प्रेषित की गयी।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के प्रयास को बड़ी सफलता, यूपी बनेगा संपूर्ण रूप से विद्युतीकृत राज्य
विधानसभा में भी ऊर्जा मंत्री ने कहा था कि यह कार्य जल्दी ही पूरा किया जायेगा। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर दी है। महाशिवरात्रि पर एक तोहफ़ा देते हुए ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ऐसे अविद्युतीकृत मज़रों एवं आवासों के विद्युतीकरण की योजना केन्द्र सरकार ने मंज़ूर कर दी है।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ट्वीट कर दी जानकारी
महाशिवरात्रि पर माँ शक्ति की उत्तर प्रदेश पर विशेष अनुकंपा…
प्रदेश अब संपूर्ण रूप से विद्युतीकृत बनने की तरफ़ अग्रसर…
राज्य में कुछ मजरे जो अभी तक अविद्युतीकृत रह गये थे, या आंशिक रूप से विद्युतीकृत थे, उनके विद्युतीकरण के लिए भारत सरकार के माननीय विद्युत मंत्री और विद्युत… pic.twitter.com/2XN8m8xmEA
— A K Sharma ( मोदी का परिवार ) (@aksharmaBharat) March 8, 2024
ऐसे बाक़ी रह गये 19449 मज़रों में आये हुए 2,51,487 अविद्युतीकृत आवासों के विद्युतीकरण हेतु विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ₹ 917 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।
इस योजना के क्रियान्वयन से प्रदेश के अविद्युतीकृत ग्रामीण इलाक़ों, गाँवों, मज़रों और आवासों में रोशनी पहुंचेगी व ग़रीबों, वंचितों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के जीवन में खुशहाली आयेगी। साथ ही उत्तर प्रदेश संपूर्ण रूप से विद्युतीकृत राज्य बन जाएगा।
ये भी पढ़ें : खेती की लागत कम करने में बिजली का महत्वपूर्ण योगदान : एके शर्मा