लखनऊ। साई लखनऊ में लगे राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के बाद एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के सफर पर निकली भारतीय महिला पहलवानों ने अपना धमाल दूसरे दिन भी जारी रखा।
मंगोलिया के उलानबटोर में चल रही एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में आज अंशु मलिक और राधिका ने रजत पदक जीते जबकि मनीषा को 62 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक मिला।
मनीषा को कांस्य पदक से करना पड़ा संतोष
दूसरे दिन अंशु मलिक ने 57 किग्रा भार वर्ग में अपने तीनों बाउट में जीत के साथ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर फाइनल में जगह बना ली थी जिसमें हार के चलते उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। दूसरी ओर राधिका ने 65 किग्रा में रजत पदक अपने नाम किया।
हरियाणा के निदानी गांव की 20 साल की अंशु ने अपना तीसरा पदक जीता। इससे पहले इस चैंपियनशिप में अंशु ने 2020 में कांस्य पदक और 2021 में 57 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था।
ये भी पढ़े : भारतीय महिला कुश्ती टीम की ट्रेनिंग फैसिलिटी को सराहा, इन बिंदुओं पर सिफारिश
ये भी पढ़े : भारतीय कुश्ती टीम के ट्रायल में साक्षी, पूजा व दिव्या को झटका
महिला मल्ल अंशु ने पहले राउंड में उज्बेकिस्तान की शोखिदा अखमेदोवा को मात देने के बाद सिंगापुर की डेनिएल सू चिंग लिम को पराजित किया। इसके बाद अंशु ने सेमीफाइनल में मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखुउ को दो मिनट 12 सेकंड में हराया। अंशू ने डबल लेग अटैक से चार अंक जुटाए।
उन्होंने इसके बाद टेक-डाउन और पुश-आउट से अंक बटोरना जारी रखा। दूसरी ओर पिछले कुछ समय से घरेलू सर्किट में कमाल दिखाने वाली मनीषा को 62 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जापान की नोनोका ओजाकी ने महज 40 सेकेंड में शिकस्त दी। ओजाकी ने उन्हें शुरू से ही लेग-लेस मूव में फंसाने के बाद एक ही झटके में जीत अपनी झोली में डाल ली।
इससे पहले मनीषा ने कजाकिस्तान की अयाउलीम कासिमोवा को 9-0 से एकतरफा पराजित किया था। वहीं हार के चलते स्वर्ण पदक की होड़ से बाहर होने के बाद मनीषा ने कांस्य पदक के मुकाबले में कोरिया की हैनबिट ली को हराया।
साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरोजनीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र में भारतीय महिला पहलवानों का शिविर काफी लंबे समय से चल रहा है और यही ली ट्रेनिंग से ही भारत की साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था।
हमने यहां उन्हें उच्चस्तरीय सुविधाएं दी है। इसके साथ ही भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के इंतजाम के लिए भी प्रस्ताव भेजा है।
बताते चले कि महिला पहलवान भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) लखनऊ में स्थित क्षेत्रीय केंद्र में लंबे समय से ट्रेनिंग कर रही है और एशियन गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स और रियो ओलंपिक-2016 सहित कई अन्य चैंपियनशिप में यहीं की ट्रेनिंग के सहारे तमगे अपने नाम किए है।
एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन सुषमा शौकीन ने 55 किग्रा और सरिता मोर ने 59 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीते थे। चैंपियनशिप में पुरुष व महिला दोनों वर्गो में भारत ने अब तक दो रजत और आठ कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक जीते है।