अरुण प्रताप सिंह ने टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन से जीता खिताब

0
195
चित्र परिचय : (बाएं से दाएं) विजेता कानपुर के अरुण प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि विनीता सिंह, उपविजेता भारती विशाल और तृतीय स्थान पर रहे देवेंद्र बाजपेयी।

लखनऊ। कानपुर के अंग्रेजी के अध्यापक अरुण प्रताप सिंह ने प्रथम गायत्री सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया रैपिड शतरंज ओपन टूर्नामेंट का खिताब टाईब्रेक स्कोर मे बेहतर प्रदर्शन के सहारे जीत लिया।

चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू-लखनऊ) द्वारा शहर के एक निजी होटल में आयोजित 50 हजार की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के सातवें व अंतिम राउंड के बाद अरुण प्रताप सिंह के अलावा लखनऊ के भारती विशाल व देवेंद्र बाजपेयी ने 6-6 अंक हासिल किए।

प्रथम गायत्री सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया रैपिड शतरंज ओपन टूर्नामेंट

इसके बाद टाईब्रेक स्कोर के चलते अरुण अव्वल रहे। वहीं भारती विशाल को दूसरा व देवेंद्र बाजपेयी को तीसरा स्थान मिला। वहीं लखनऊ के सुनील कुमार और रवि शंकर ने 5.5 अंक हासिल किए लेकिन टाईब्रेकर के चलते क्रमश : चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें : 13 साल के संयम श्रीवास्तव ने जीता ज़िह-ए-लखनऊ ओपन शतरंज टूर्नामेंट

अरुण प्रताप सिंह को संजीव कुमार मिश्रा के खिलाफ ड्रा खेलने के साथ लखनऊ के पवन बाथम और दिल्ली के कुलदीप शंकर के खिलाफ जीत का भी फायदा मिला।

जूनियर अंडर-16 वर्ग में सीसीबीडब्ल्यू के समर्थ गुप्ता 6 अंक के साथ विजेता बने। डीपीएस एल्डिको की अन्विता वर्मा के भी 6 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते वो दूसरे स्थान पर रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेविका विनीता सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।

अन्य परिणाम:
  • वरिष्ठ (प्रथम से तृतीय) :- सईद अहमद, सिद्दीकी मोहम्मद साबिर, संतोष कुमार श्रीवास्तव, 4 अंक
  • अंडर-10 (प्रथम से द्वितीय) :- हर्षित श्रीवास्तव, अमय राजेंद्र 4 अंक, तृतीय : अभिज्ञान कटियार 3.5 अंक
  • अंडर 13:- प्रथम : वेदांत मिश्रा 5.5 अंक, द्वितीय-तृतीय : दिब्बायन चक्रवर्ती, ईशान कुमार 5 अंक
  • सर्वश्रेष्ठ शतरंज अकादमी:- प्रथम : डीपीएस एल्डिको, द्वितीय : सीसीबीडब्ल्यू, तृतीय : लखनऊ चेस सेंटर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here