लखनऊ। रुखसार, आराध्या, आकाश, पीयूष और ताज ने आर्य श्री शिक्षा समिति द्वारा मलिन बस्तियों के बच्चों के लिए ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित वार्षिक खेलकूद के अंतर्गत आयोजित रेस में पहला स्थान हासिल किया।
इस दौरान लखनऊ की 6 मलिन बस्तियों गुलजार नगर, इंदिरा नगर, शहीद नगर, मोहल्लापुर, गढ़ी कनौरा और नटखेड़ा के बच्चों ने नृत्य का प्रदर्शन किया।
वहीं अलग-अलग बस्तियां की रेस भी कराई गई जिसमें गुलजार नगर केंद्र से रुखसार पहले, वैभव दूसरे, उजमा तीसरे, गढ़ी कनौरा से आराध्या पहले, सलोनी दूसरे, सुनैना तीसरे, मोहबिल्लापुर से आकाश पहले, सनी दूसरे, नितिन तीसरे, नटखेड़ा से पीयूष पहले, आयुष्मान दूसरे, सरफराज तीसरे एवं शहीद नगर केंद्र से ताज पहले, आफरीन दूसरे व निखिल तीसरे स्थान पर रहे।
इनके अलावा खुशी, अक्षय, अंशु, रुखसार, आफरीन और सुकुरी को भी अलग-अलग क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया। सर्वाधिक जागरूक माता का पुरस्कार संजू रावत, ममता, रजिया, रुखसाना, आशिया और अमीषा बेगम को मिला।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूके धवन, पूर्वोत्तर रेलवे के मंडलीय खेल सचिव बीआर वरुण, आर्य श्री की निदेशक तूलिका कपूर, ज्योत्स्ना हबीबुल्लाह, पूजा सिकेरा सहित शुभम, अजय, प्रदीप, शालिनी, गजाला, नगमा, अंकुर, चंद्रकला, जयंती, सरिता, राज चौरसिया, जुबेर और मनीष भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : खेल संघों के प्रतिनिधियों ने रक्षामंत्री व लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह से की मुलाकात