रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट के लिए आवास पर लगा तांता

0
121

केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह के लखनऊ प्रवास के तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों सहित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भी भेंट की और लखनऊ में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों के लिए धन्यवाद आभार प्रकट किया।

लखनऊ लोकसभा से लगातार तीसरी बार सांसद के रूप में रिकॉर्ड मतों से जीत के लिए विश्वास व्यक्त करते हुए अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी। भेंट के दौरान लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा और महापौर सुषमा खर्कवाल, कार्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ राघवेंद्र शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मौलाना रजा हुसैन,मौलाना शबाहात हुसैन,मौलाना कमरूल हसन,मौलाना मोहम्मद अली,मौलाना हसन जाफर,एडवोकेट अली वारसी,रिजवान राईनी और अमील शम्सी प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी अल्पसंखयक मोर्चा, बहुजन समाज दल, तमिलनाडु समाज, लखनऊ वैश्य परिवार, सिख समाज, भोजपुरी समाज,

सिंधी समाज, पर्वतीय समाज, जानकीपुरम आवासीय समिति से संतोष तिवारी पंकज तिवारी एस एन बाजपेई और विभिन्न आवासीय समितियों के प्रतिनिधि मंडलों ने भेंट कर चुनाव में पूर्ण समर्थन दिए जाने का विश्वास दिलाया। प्रोफेसर दिलीप अग्निहोत्री के साथ पत्रकार प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की।

उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन के सीईओ प्रवीण गर्ग की अध्यक्षता में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधमंडल ने मुलाकात की।

और भारतीय जनता पार्टी सरकार में खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए हो रहे अभूतपूर्व कार्यों के लिए धन्यवाद दिया गया। खेल संघ पदाधिकारीयों ने पूर्ण बहुमत से दोबारा भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए और लखनऊ लोकसभा में भारी बहुमत से जीताने के लिए समर्थन दिया।

पार्षद राजेश गब्बर, संजय राठौर, मोंटी, अजय दीक्षित सहित पार्षद दल ने भेंट की। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि पारा पुल बनाए जाने के लिए पूर्व पार्षद मिंटू उपाध्याय और शालू वाजपेई सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों के हस्ताक्षर सहित लिखित पत्र सौंप कर आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ के विकास का श्रेय योगी आदित्यनाथ को : राजनाथ

अजय त्रिपाठी मुन्ना के नेतृत्व में व्यापारियों ने पूर्ण समर्थन देने के लिए भेंट की। अशोक मोतियानी, अनिल बजाज, श्याम कृपलानी सुशील गुरु नानी और पुनीत ठाकुर के साथ व्यापारियों ने अमीनाबाद मैं दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था बढाए जाने के लिए मांग पत्र सौंपा।

जौहरी बाजार चौक व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल ने गोपाल अग्रवाल अमित मिश्रा,सचिन सिंह, प्रफुल्ल गुप्ता,संदीप वर्मा, अखिल मौर्य, दीपक सोनी, अनिल चौरसिया, अदीब मुस्तफा,

अजय राजपूत ने मिल कर चौक जौहरी बाजार के रास्ते के जीर्णोद्धार,,मार्ग प्रकाश व्यवस्था और प्रशासन द्वारा बंद कर दिए गए रास्ते को खुलवाने हेतु मुलाकात की और अपना प्रार्थना पत्र सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here