लखनऊ में महिला आईपीएल का तड़का पहली बार

0
291
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। कोरोना संबंधी पाबंदियों के चलते इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के मैच मुंबई और पुणे मे हो रहे है। इसके चलते लखनऊ की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को घरेलू मैदान यानि अटल इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेलते देखने का लखनवी खेल प्रेमियों का सपना अधूरा रह गया था।

महिला टी-20 चैलेंजर ट्राफी 24 से 28 मई तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 

हालांकि लखनऊ के खेल प्रेमी भारत की शीर्ष महिला क्रिकेटर को अगले माह आईपीएल के अंदाज में खेलते दिखेंगे। यहां बात हो रही महिला टी-20 चैलेंजर ट्राफी यानि महिला आईपीएल की जिसका आयोजन 24 से 28 मई तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। सूत्रों के अनुसार यह मैच दूधिया रोशनी में होंगे।

जानकारी के अनुसार महिला टी20 चैलेंज में तीन टीमें सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स ओर वेलोसिटी होगी।  दूसरी ओर लीग में कई विदेशी खिलाड़ियों सहित 45 खिलाड़ी भाग लेने की बात की जा रही है।  इस बारे में शनिवार को बीसीसीआई ने आईपीएल के प्लेऑफ मैचों का कार्यक्रम जारी करते हुए आधिकारिक घोषणा की।

ये भी पढ़े : डिजिटल दौर में गुम सा हो गया मैनुअल स्कोर बोर्ड संचालन का चलन

यह  महिला टी-20 चैलेंजर ट्राफी का चौथा संस्करण होगा।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जारी शेड्यूल के अनुसार  प्लेऑफ मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे। जानकारी के अनुसार आईपीएल प्लेऑफ में 100 फीसदी दर्शको की मंजूरी मिल सकती है।

जानकारी के अनुसार कोलकाता में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच होंगे। इसमें 24 मई को क्वालीफायर-1 और 26 मई को एलिमिनेटर मैच  होगा। फिर  अहमदाबाद में 27 मई को क्वालीफायर-2 और 29 मई को फाइनल मैच होगा।

इस बारे में  बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने बताया कि महिला टी-20 चैलेंजर ट्राफी 24 से 28 मई तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी। वहीं आईपीएल के नॉक-आउट मैच कोलकाता और अहमदाबाद में होंगे। वहीं 22 मई को लीग राउंड  बाद होने वाले मैचों में शत-प्रतिशत दर्शकों  की मंजूरी होगी।

बीसीसीआई ने इस महिला लीग की 2018 में शुरुआत की थी। इसके बाद 2019 और 2020 में आयोजन के बाद 2021 में यह लीग नहीं हो सकी क्योंकि उस समय भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गयी थी।

बताते चले कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज ने दो बार स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स ने एक बार खिताब जीता था।  इससे पहले ये लीग 2020 में यूएई में हुई थी। हालांकि इससे पहले मार्च में आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने 6 टीमों के वृहद स्तर पर महिला आईपीएल के आयोजन का  अगले साल यानि 2023 में प्रस्ताव रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here