एमपीसीए ने जीती बीबीडी डी डिवीजन क्रिकेट लीग की ट्राफी

0
319

लखनऊ। आसिफ अली (4 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के बाद कृतज्ञ सिंह (नाबाद 68) के अर्धशतक की बदौलत मल्टी फैसिलिटी प्रोफेशनल क्रिकेट एरीना (एमपीसीए) ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब इकाना रेंजर्स को चार विकेट से हराकर जीत लिया।

इकाना रेंजर्स को चार विकेट से किया पराजित

डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर इकाना रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन का स्कोर बनाया। टीम को सूरज मिश्रा (62 रन, 89 गेंद, 8 चौके, दो छक्के) व आंजनेय सूर्यांशी (33 रन, 15 गेंद, 7 चौके) की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।

ये भी पढ़े : मोनू और मनीष की गेंदबाजी से मल्टी फैसिलिटी फाइनल में

उनके बाद सातवें नंबर पर अजय  सिंह ने 56 गेंदों पर 3 चौके व दो छक्के से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एमपीसीए से आसिफ अली ने 8 ओवर में  3 मेडन के साथ 11 रन देकर चार विकेट हासिल किए। मोनू पासवान व विजय यादव को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करे हुए एमपीसीए ने 36.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाकर जीत हासिल की। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज प्रतीक सिंह बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने रनगति बनाये रखी।

कृतज्ञ सिंह ने 87 गेंदों पर 8 चौको से नाबाद 68 रन की अर्धशतकीय पारी और गुरवीर सिंह ने नाबाद 30 रन की पारी खेल टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।

इसके अलावा जीवेश त्रिपाठी ने 21, मो.रिजवान ने 19, विजय यादव ने 17 और अरविंद राजपूत ने 14 रन का योगदान किया। इकाना रेंजर्स से सूरज मिश्रा व राजीव रत्न राय को दो-दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच एमपीसीए के आसिफ अली बने।

विशिष्ट पुरस्कार:-
  • मैन ऑफ द टूर्नामेंट: वरुण डे (एनआरसीए)
  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पवन राय (एसआरके स्पोर्ट्स क्लब)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज  : राजीव रत्न राय (इकाना रेंजर्स)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here