लालगंज रायबरेली। वूशु की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लालगंज की तीन खिलाड़ी दिखाएंगी अपनी प्रतिभा का हुनर,साथ ही प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित डिम्पी तिवारी को उत्तर प्रदेश टीम का मैनेजर नियुक्ति करते हुए प्रदेश एसोसिएशन ने जिम्मेदारी सौंपी।
जम्मू में 26 से 31 मार्च तक आयोजित होने वाली सब जूनियर वूशु की राष्ट्रीय प्रतियोगिता तथा खेलो इण्डिया की सब जुनियर और जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन लखनऊ के चौक स्टेडियम में किया गया।
इसमें लालगंज रायबरेली की दिव्या कुमारी,दीक्षा जितेंद्र जाधव का खेलो इण्डिया और महिमा सोनकर का सब जूनियर वूशु की राष्टीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।
ये भी पढ़ें : नेशनल ताइक्वांडो में रायबरेली के तीन प्लेयर्स ने जीते पदक, यूपी उपविजेता
उक्त राष्टीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा वूशु एसोसिएशन के सचिव मनीष कक्कड़ ने की और साथ ही प्रदेश टीम की बागडोर डिम्पी तिवारी को सौंपते हुए टीम मैनेजर बनाए जाने की घोषणा किया।
डिम्पी को टीम मैनेजर बनाए जाने पर पदमश्री सुधा सिंह, डा.अताउर रहमान,प्रशांत शुक्ला,लक्ष्मीकांत शुक्ला,अजय सिंह चंदेल,संत लाल,पूनम यादव,महताब आलम,सलमान खान, अखण्ड दीप सोनकर,सुनील कुमार, चन्दर,जितेंद्र प्रजापति,अनुराग यादव आदि लोगो ने शुभकामनाएं दिया।