शीर्ष वरीय सासा कटियार सहित ये मेजबान खिलाड़ी बालिका वर्ग के अंतिम आठ में

0
346
शीर्ष वरीय यूपी की सासा कटियार
शीर्ष वरीय यूपी की सासा कटियार

लखनऊ।  शीर्ष वरीय यूपी की सासा कटियार सहित सभी खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए आइटा (अंडर-14 व 16) बालक व बालिका चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में बालिका अंडर-16 के प्री क्वार्टर फाइनल में जीत से अंतिम आठ में जगह बनाई।

आइटा (अंडर-14 व 16) बालक व बालिका चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट

दूसरी ओर बालिका अंडर-14 के प्री क्वार्टर फाइनल में  मेजबान खिलाड़ियों शीर्ष वरीय अरुधंती डागुर सहित शरण्या श्रीवास्तव, पूर्वा सिंह, सिद्धि सिंह, सान्वी सिंह व वैष्णवी लोधी ने जीत दर्ज की।

एलपीजी टेनिस अकादमी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में बालक वर्ग के पहले राउंड में भी यूपी के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाये रखते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। बालिका अंडर- 16 के प्री-क्वार्टर फाइनल में  शीर्ष वरीय यूपी की सासा कटियार ने मध्य प्रदेश की पूर्वा सिंह को 6-2,6-2 से हराया।

शॉट खेलती यूपी की शरण्या श्रीवास्तव
शॉट खेलती यूपी की शरण्या श्रीवास्तव

इस आयु वर्ग के अन्य मुकाबलो में शताक्षिका सहायक (यूपी) ने  शरण्या श्रीवास्तव (यूपी) को 6-0, 6-0 से, वैष्णवी लोधी (यूपी) ने तवीशा गुप्ता (यूपी) 7-6 (7), 6-0 से, आश्रिता माहेश्वरी (यूपी) ने प्रेरणा (पश्चिम बंगाल) को 6-2, 6-1 से, जुफिशा खान (यूपी) ने रिद्धिमा सिंह (यूपी) को 6-1,6-0 से, संतुष्टि गौतम (यूपी) ने चारवी सिंह (यूपी) को 6-1, 6-1 से और अरुंधति डागुर (यूपी) ने वैदेही चौधरी (यूपी) को 6-0,6-0 से हराया।

ये भी पढ़े : बंगाल की एलीना को तिहरे खिताब, लखनऊ की सासा बालिका अंडर-16 में उपविजेता

बालिका अंडर-14 के प्री-क्वार्टर फाइनल में  शीर्ष वरीय अरुंधती डागुर (यूपी) ने चारवी सिंह (यूपी) को 6-0, 6-2 से,  शरण्या श्रीवास्तव (यूपी) ने इशिता रंजन (यूपी) को 6-2,6-3 से, पूर्वा सिंह (मध्य प्रदेश) ने जुफिशा खान (यूपी) को 6-3, 6-2 से, प्रेरणा (प.बंगाल) ने खुशी गुप्ता (यूपी) को 6-0, 6-0 से, सिद्धि सिंह (यूपी) ने रिद्धिमा सिंह (यूपी) को 6-4,6-4 से, सान्वी सिंह (यूपी) ने गीतिका सारस्वत (यूपी) को 6-1,6-1 से और वैष्णवी लोधी (यूपी) ने वैदेही चौधरी (यूपी) को 6-0, 6-0 से पराजित किया।

दूसरी ओर बालक अंडर-16 के पहले राउंड में तमिलनाडु के मोक्षक आर चल्ला व अनंतजीत सिंह, यूपी के मेहर खोसला, रोहिन राज, ऋषि यादव, दिव्यांश और अर्जुन शर्मा ने जीत से प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बालक (अंडर-14) के पहले राउंड में जीत से यूपी के मेहर खोसला, अर्जुन शर्मा, ध्रुव सिंह, दिव्यांश, तमिलनाडु के अनंतजीत सिंह, सिद्धार्थ कोप्परापु, मोक्षक आर. चल्ला और महाराष्ट्र के आरव गुप्ता  ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here