लखनऊ के अबू व शशांक ने युगल में जोड़ीदारों संग जीते कांस्य पदक

0
227

लखनऊ। भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने साओ पाउलो  (ब्राजील) में  गत 19 से 24 अप्रैल तक आयोजित ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ नौ स्वर्ण, 6 रजत व 13 कांस्य सहित कुल 28 पदक जीते। इस चैंपियनशिप में लखनऊ के अबू हुबैदा व शशांक कुमार ने अपने जोड़ीदारों के साथ खेलते हुए कांस्य पदक अपने नाम किए।

ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट

अबू व उनके जोड़ीदार प्रेम कुमार आले ने पुरुष डबल्स डब्लूएच वन-डब्लूएच टू  में कांस्य पदक जीता तो शशांक कुमार व अम्मू मोहन की जोड़ी को मिक्स डबल्स डब्लूएच वन-डब्लूएच टू में कांस्य पदक मिला। अबू ने अपनी इस सफलता के बाद ब्राजील से फोन पर बताया कि इस टूर्नामेंट के बाद प्रेम कुमार आले के साथ पुरुष डबल्स में मेरी वर्ल्ड रैकिंग नंबर चार फोहो जाएगी। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा में अभी समय लगेगा।

अबू हुबैदा जोड़ीदार प्रेम के साथ वर्ल्ड रैकिंग में होंगे नंबर फोर 

दूसरी ओर मनीषा रामदास ने एकल व युगल में शानदार प्रदर्शन से दोहरे स्वर्ण पदक जीते। मनीषा ने महिला एकल एसयू फाइव के बाद महिला डबल्स एसएल थ्री व एसयू फाइव में मनदीप कौर के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए यह सफलता हासिल की।

भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने जीते 9 स्वर्ण, 6 रजत व 13 कांस्य सहित कुल 28 पदक

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी द्रोणाचार्य अवार्डी भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच गौरव खन्ना के निर्देशन में गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे है। भारतीय खिलाड़ी लंबे समय से लखनऊ मे ही अपनी तैयारियों को धार दे रहे है।

ये भी पढ़े : लखनऊ के अबू हुबैदा व शशांक सहित भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम रवाना 

ये भी पढ़े : अबु हुबैदा का धमाल जारी, स्पेन में फिर जीता कांसा

टूर्नामेंट के पदक विजेता इस प्रकार हैं:-
  • स्वर्ण : नितेश कुमार, तरुण ढिल्लो, मनदीप कौर, ज्योति वर्मा, मनीषा रामदास, मनीषा रामदास और मनदीप कौर, तरुण और नितेश कुमार, हार्दिक मक्कड़ और रूथिक रघुपति, अरवाज़ अंसारी और दीप रंजन।
  • रजत : सुकांत कदम, प्रेम कुमार आले, पारुल परमार, नित्या श्री, पलक कोहली और पारुल परमार, चिराग बरेठा और मनदीप कौर।
  • कांस्य : प्रमोद भगत, मनोज सरकार, नीलेश गायकवाड़, धिंगरन, अम्मू मोहन, मनोज सरकार और विक्रम कुमार, चिराग बरेठा और नीलेश गायकवाड़, अबू हुबैदा और प्रेम कुमार आले, आरती पाटिल, अम्मू मोहन, 1नित्या श्री और लताताई उमरेकर, शशांक कुमार और अम्मू मोहन, पलक कोहली और प्रमोद भगत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here