जस्टिन लैंगर, क्लूजनर व रोड्स की निगरानी में एलएसजी खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास

0
136

लखनऊ। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ियों का ट्रेनिंग और फिटनेस कैंप शनिवार से भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शुरू हो गया है।

एलएसजी का प्रशिक्षण कैंप शुरू, खिलाड़ियों ने जमकर लगाए चौके छक्के

मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ सहायक कोच लांस क्लूजनर, फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स, बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्केल, प्रवीण तांबे ने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और फिटनेस की बारीकियां सिखाईँ।

इससे पूर्व फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने खिलाड़ियों को वार्म अप कराया। बल्लेबाजी में अर्शीन कुलकर्णी, काइल मायर्स, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़ ने मैदान के चारों ओर जमकर चौके छक्के लगाए।

इसी के साथ शमर जोसेफ, शिवम मावी, युधवीर सिंह, मोहसिन खान, अरशद खान आदि ने गेंदबाजी में हुनर दिखाया। इस दौरान कई दर्शक भी खिलाड़ियों का अभ्यास देखने पहुंचे और चौके छक्के लगते ही तालियां बजाकर उत्साह जताया।

कैच और थ्रो में खिलाड़ियों ने मन मोहा

फील्डिंग अभ्यास में खिलाड़ियों ने कैच और थ्रो में अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। कई बार खिलाड़ियों ने काफी दूर से ही डमी स्टंप को हिट किया।

क्विंटन डी कॉक का स्वागत करती होटल स्टाफ।

बल्लेबाजी में खिलाड़ियों ने ग्राउंड शाट्स के साथ हवाई शॉट्स लगाने में मेहनत कराई। खिलाड़ियों ने आपसी समन्वय पर भी काम किया। दोपहर तीन बजे से शुरू हुआ अभ्यास शिविर शाम छह बजे तक चला।

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2024 : इस बार घर बैठे टिकट मंगा सकेंगे क्रिकेट प्रेमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here