चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों और चरणों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सभी आंकड़ों को जारी किया है।
पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा। नतीजों का ऐलान 4 जून को होगा।
देश भर में 96.8 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.7 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 47.1 करोड़ है। फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 1.82 करोड़ है।
यंग वोटर्स में 21 से लेकर 29 साल के वोटर्स के आंकड़े भी शामिल हैं, जिनमें 19.74 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। बुजुर्ग वोटर्स की संख्या चुनाव आयोग ने बताई है, जिसमें 85 साल से ज्यादा उम्र के 82 लाख मतदाता हैं। वहीं, 100 साल की उम्र से ज्यादा 2.18 लाख मतदाता हैं।
ये भी पढ़ें : दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनते ही देश में कई गुना बढ़ जाएगी सबकी आय : सीएम योगी