लखनऊ। प्रांजल सिंह (नाबाद 226) के तूफानी दोहरे शतक से मधुकर एकादश ने 24वीं एलसीए फ्रेंडशिप आमंत्रण कप में लखनऊ क्रिकेट हास्टल को 160 रन से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
प्ले फिट ग्राउंड चौक पर मधुकर एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 342 रन का विशाल स्कोर बनाया।
टीम के दो विकेट जल्द गिर गए थे लेकिन प्रांजल सिंह (नाबाद 226) के दोहरे शतक व यशवर्द्धन नेगी (नाबाद 77 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 329 रन की विशाल साझेदारी की। प्रांजल सिंह ने 118 गेंदों पर 21 चौके व 15 छक्के से नाबाद 226 रन बनाए। वहीं यश वर्धन नेगी ने अपनी नाबाद पारी 86 गेंदों पर 10 चौके से खेली।
ये भी पढ़ें : आयुष की गेंदबाजी से लखनऊ क्रिकेट अकादमी फाइनल में
लखनऊ क्रिकेट हास्टल से मो.दानिश व दीपांशु को 1-1 विकेट मिला। जवाब में लखनऊ क्रिकेट हास्टल की टीम 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। अंकित पाल ने 51 रन, इब्राहीम रज़ा ने 23 व अनवार हुसैन 22 रन बनाए। मधुकर एकादश से अर्पित, अभिजीत सिंह व आर्यन को 2- 2 विकेट मिले।
आज पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि मधुकर मोहन (वरिष्ठ क्रिकेटर व संस्थापक यार्कर क्रिकेट क्लब) ने किया। प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार को यशराज क्रिकेट अकादमी कानपुर बनाम लखनऊ क्रिकेट अकादमी के बीच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा।