लखनऊ। गाजियाबाद के आदित्य गुप्ता और प्रांशी निगम ने उत्तर प्रदेश अंडर-8 बालक व बालिका ऑनलाइन सलेक्शन चेस टूर्नामेंट में खिताब जीत लिए। उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में आदित्य गुप्ता ने सर्वाधिक 4.5 अंक और प्रांशी निगम ने सभी संभावित 3 अंक हासिल किए।
बालक वर्ग के अंतिम दौर में पहले बोर्ड पर गाज़ियाबाद के विहान गर्ग और आदित्य गुप्ता के मध्य सिसिलियन डिफेंस से हुए खेल में सफ़ेद मोहरों से विहान गर्ग ने शुरुआती चालों में कुछ गलतियाँ की। इसके चलते विहान का 20वीं चाल में घोड़ा पिटने के बाद उनका ऊट भी 33वीं चाल में पिट गया।
इसके चलते आदित्य ने 65वीं चाल में जीत के साथ 4.5 अंको के साथ ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया। दूसरे बोर्ड पर प्रयागराज के इस्माइल सिद्दीकी और कानपुर के नक्षत्र मिश्रा के बीच गुइको पिआनो ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई। इसमें नक्षत्र ने 26 वीं चाल में रूख मारकर आसानी से बाजी जीत कर 4.5 अंक हासिल किये।
ये भी पढ़े : आदित्य त्रेहन और आद्या सिंह बने यूपी अंडर-10 ऑनलाइन शतरंज चैंपियन
आदित्य गुप्ता और नक्षत्र मिश्रा दोनों के 4.5 अंक थे लेकिन टाई ब्रेक में आदित्य विजेता बने। दूसरी ओर नक्षत्र दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर गौतमबुद्ध नगर की तोशी जनोटी और प्रांशी के मध्य किंग पान ओपनिंग में सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए तोशी जनोटी ने शुरुआत से ही मोहरों को लड़ना शुरू कर दिया।
उन्होंने 28वीं चाल में प्रांशी का ऊट मारकर एक मोहरे की बढ़त के साथ बाजी पर अपनी पकड़ बना ली परन्तु राजा की ख़राब स्थिति की वजह से 32वीं चाल में प्रांशी ने बाजी को बराबरी पर ला दिया। परन्तु 40वीं चाल में तोशी ने राजा को गलत खाने में चलकर भारी भूल की।
प्रांशी ने इसका फायदा उठाते हुए पूरा अंक हासिल कर ख़िताब अपने नाम किया जबकि तोशी को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। आदित्य गुप्ता और नक्षत्र मिश्रा तथा प्रांशी निगम और तोशी जनोटी विजयवाड़ा में 9 से 14 मई तक होने वाली अखिल भारतीय अंडर-8 बालक तथा बालिका शतरंज प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव एके रायजादा ने सभी चारों खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की तथा राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।