लखनऊ। अंकित यादव (105) और मोहम्मद अरमान (78) की तूफानी पारियों से सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में इंडियन क्रिकेट क्लब को एकतरफा 6 विकेट से हराते हए सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंडियन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 241 रन बनाए।
क्वार्टर फाइनल में इंडियन क्रिकेट क्लब को एकतरफा 6 विकेट से हराया
टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और शीर्ष चार बल्लेबाज केवल 50 रन के योग पर पवेलियन लौट गए। फिर अनुपम सिंह (47 रन, 17 गेंद, 7 चौके) व हिमांशु यादव (47 रन, 28 गेंद, 5 चौके और 2 छक्के) ने सर्वाधिक रन बनाए।
अमन सिंह ने 48 गेंदों पर 3 चौके से 43 रन और आशीष यादव ने 30 रन की अहम पारी खेली। सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी से करन सिंह ने 47 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। शिवम को दो विकेट मिले।
जवाब में सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 28.1 ओवर में 4 विकेट पर 242 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम को शुरू में ही तब झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज सलामी अर्जित वर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए।
ये भी पढ़ें : अनिकेत की गेंदबाजी से आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी अंतिम चार में
उसके बाद अंकित यादव और मोहम्मद अरमान ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 147 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई।अंकित यादव ने 83 गेंद पर 13 चौके और दो छक्के से नाबाद 105 रन बनाते हुए शतक जड़ा। वहीं मोहम्मद अरमान ने 50 गेंदों पर 10 चौके व तीन छक्के की मदद से 78 रन की तेज पारी खेली।
उनके बाद करन शुक्ला ने 31 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से जीत में 44 रन का योगदान किया। इंडियन क्रिकेट क्लब से आशीष यादव को दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के अंकित यादव को मिला।