लखनऊ। अप्रैल से दिसंबर 2024 तक चलने वाले विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव 2024 की शुरुआत चैत्र नवरात्र की प्रथम तिथि से हो जायेगी एवं इसका समापन तीन दिवसीय भव्य उत्सव के साथ दिसंबर 2024 में होगा।
इस दौरान विद्यार्थियों को तनावमुक्त शिक्षा एवं सफल जीवन के उद्देश्य को लेकर उनके मध्य 100 से अधिक विद्यार्थी प्रतिभा कार्यशालाये एवं अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करायें जाएंगे।
नौ माह तक चलने वाले विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव-2024 की शुरुआत चैत्र नवरात्र से
कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यक्रम संयोजक एवं जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम जनविकास महासभा एवं सामाजिक संस्था सोसायटी आफ करियर टेक्नोलॉजी के संयुक्त प्रयास से आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रमों के अंतर्गत विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत उन्हें उनकी प्रतिभा प्रदर्शन के लिये प्रेरित किया जायेगा और उनकी प्रतिभा से जुड़े करियर के प्रति भी उन्हें जागरूक किया जाएगा इसके साथ ही साथ एक लाख विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण, नशा मुक्त समाज के लिए संकल्प दिलाया जाएगा।
प्रतिभा प्रदर्शन के साथ अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में शिरकत का मिलेगा मौका
साथ ही साथ आत्मनिर्भर स्वाबलंबी महिलाओं के उत्पादों के प्रति भी विद्यार्थियों को जागरूक करना है। पंकज कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव 2023 को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया था
जिसके अंतर्गत लगभग 13000 विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के संकल्प के साथ उन्हें उनकी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए जागरूक किया गया था एवं 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक भव्य उत्सव के दौरान उन्हें मंच प्रदान किया गया था।
ये भी पढ़ें : समाज रत्न सम्मान के साथ विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव का समापन
इस मौके पर डॉ अगम दयाल, रमेश प्रसाद अवस्थी, सुरेश चन्द्र अवस्थी, अजय यादव, अरविन्द नाथ मिश्रा, बी एन मिश्रा, दिव्या शुक्ला, मिस राजनंदिनी, जूही सोनाली, डॉ अमित सक्सेना, राजीव शर्मा, अभिषेक जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, रोहित सिंह, प्रणव मिश्रा, पंकज गुप्ता, ऋषि त्रिवेदी, अनुपम मिश्रा, शरद श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।