द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : अंशुल के कमाल से आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी फाइनल में

0
127

लखनऊ। पूर्व रणजी क्रिकेटर अंशुल कपूर (2 विकेट, 40 रन) के आलराउंड खेल से आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में द क्रिएटर्स क्लब के खिलाफ 7 विकेट की जीत से फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

गियर क्रिकेट ग्राउंड पर द क्रिएटर्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में 32.3 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट हो गयी। वहीं बल्लेबाजी शुरू से लड़खड़ाहट का शिकार रही।

अभय सिंह (7) व अदवित्य शुक्ला (15) टीम के 22 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए। इसके बाद शुलभ सिंह चौहान ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए।

वहीं प्रत्यूष सोमवंशी ने 18 व शिवांश त्रिपाठी ने 16 रन का योगदान किया। आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी से अनिकेत कुमार सिंह, अंशुल कपूर व आकाश यादव को 2-2 विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने मात्र 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें : तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट : अंकित यादव के शतक से सीएसडी सहारा अकादमी बीकेटी फाइनल में

जीत में सलामी बल्लेबाज अंशुल कपूर ने 42 गेंदों पर 7 चौके से 40 रन बनाए। उनका साथ देते हुए मो.अजहरुद्दीन ने 27 गेंदों पर 5 चौके से 23 रन और यशवर्द्धन ने 14 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से नाबाद 28 रन जोड़े। द क्रिएटर्स क्लब से शिवांश त्रिपाठी को 2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी के अंशुल कपूर को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here