लखनऊ। विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के गठबंधन संयुक्त सनातन परिषद ने लोकसभा चुनाव के लिये अपने दस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। जिसके मुताबिक लखनऊ से हिन्दू समाज पार्टी से गौरव वर्मा चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे।
लखनऊ से चुनावी मैदान में उतरेगें गौरव वर्मा
जबकि घोषित अन्य प्रत्याषियों में भारतीय जन-जन पार्टी की ओर से अयोध्या से रजित राम प्रजापति, बाराबंकी से रोहित रावत, संत कबीर नगर से अमृत पाण्डेय, सीतापुर से नितिन त्रिवेदी, मिश्रिख से अनीता वर्मा, बहराइच से सुनील कुमार तिवारी, कैसरगंज से रूपेष कुमार, जालौन से बृजेष कुमार प्रजापति एवं डुमरियागंज से दिलीप मिश्रा चुनावी मैदान में उतरेंगे।
प्रत्याशियों की घोषणा से पहले आज भारतीय जन-जन पार्टी के तत्वाधान में राष्ट्रीय मुख्यालय गोयल प्लाजा पर एक समान सनातनी विचारधार रखने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षों की एक अति महत्वपूर्ण बैठकआयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जन-जन पार्टी एवं संयुक्त सनातन परिषद के संयोजक पण्डित मनीश महाजन ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 जो भी प्रत्याशी लड़ेगा वह संयुक्त सनातन भारत परिषद् गठबंधन से चुनाव लड़ेगा।
ये भी पढ़ें : योगी के मिशन 80 को पूरा करेंगे प्रदेश के ओपीनियन लीडर्स
गठबंधन में अमर बलिदानी कमलेश तिवारी की हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरन कमलेश तिवारी, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रेमाचार्य, पवन मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय प्रबुद्ध समाज पार्टी, स्वर्णकार आरके वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय शिल्पकार पार्टी, पं.श्याम नारायण चौबे राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजन हित पार्टी,
डॉ.एसके त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत जन मोर्चा, दिलीप रस्तोगी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सत्याग्रह पार्टी सहित प्रदेश की समाजसेवी संस्थायें मानव एकता एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी सिंह, समाजिक उद्योग व्यापार मण्डल राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी, आदर्श व्यापारी एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सोनी,
राष्ट्रीय मनावाधिकार सुरक्षा परिषद् कीर्ति सिंह, विश्वव्यापी ब्राह्मण एकता संगठन प्रदेश महासचिव श्रीकांत द्विवेदी ने गठबंधन को अपना समर्थन पत्र दिया एवं हिन्दू वानर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।
पं.मनीष महाजन ने बताया कि समाज में हो रहीं हिन्दू जनमानस के साथ सभी पार्टी सेवाभाव के निरन्तर प्रयास करती रहती है। जिसके कारण हमें विश्वास है कि सनातन भारत परिषद् के समस्त प्रत्याशी को आवश्य ही सफलता मिलेगी।