लखनऊ। शानदार गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच अंशुल कुमार (नाबाद 37) और कप्तान अभिनव शुक्ला (38) की शानदार पारी से हिन्दुस्तान टाइम्स ने एसबीआई मीडिया प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल में मेजबान एलएसजेए एकादश को 6 विकेट से हराते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच में हिन्दुस्तान टाइम्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। एलएसजेए एकादश पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 112 रन पर आल आउट हो गया। टीम के शीर्ष दो विकेट 13 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए।
इसके बाद अभिषेक मिश्रा ने 19 गेंदों पर 6 चौके से सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उन्हें हिन्दुस्तान टाइम्स के तेज गेंदबाज मनीष सिंह ने अपनी ही गेंद पर कैच लपक कर आउट किया। इसके बाद एलएसजेए एकादश के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते रहे और दिनेश वर्मा 14 रन, अविनाश शर्मा 13 रन और दीपक तनेजा 10 रन बनाकर ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
हिन्दुस्तान टाइम्स से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मनीष सिंह ने फिर कमाल दिखाया और 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट की सफलता हासिल की। कप्तान अभिनव शुक्ला ने 4 ओवर में 19 रन और रोहित कुमार सिंह ने 3.3 ओवर में 24 रन देकर दो-दो विकेट की सफलता हासिल की।
जवाब में हिन्दुस्तान टाइम्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट पर 113 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम को शरददीप (8) और अभिनव शुक्ला (38 रन, 31 गेंद, 5 चौके) ने तेज शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी की। शरददीप के आउट होने के बाद अभिनव ने अंशुल कुमार के साथ पारी संभाली।
अभिनव शुक्ला को अभिषेक मिश्रा ने मांकडिंग आउट किया। इसके बाद अंशुल कुमार ने 40 गेंदों पर 4 चौके से नाबाद 37 रन और रोहित कुमार सिंह ने 18 गेंदों पर 2 चौके से 14 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। एलएसजेए एकादश से दिनेश वर्मा को दो विकेट की सफलता मिली।
मैन ऑफ द मैच अंशुल कुमार को पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी विजय सिंह ने सम्मानित किया। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल कल 30 जनवरी को टाइम्स ऑफ इंडिया और दैनिक जागरण के मध्य सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा।