शिया पीजी कॉलेज के नए प्राचार्य बने डा.एस.शबीहे रज़ा बाकरी

0
307

लखनऊ। शिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य के तौर पर बुधवार को डा.एस.शबीहे रज़ा बाकरी ने कार्यभार ग्रहण किया। जून 2020 में डॉ.तलअत हुसैन नकवी के सेवानिवृत्त होने के बाद से पद रिक्त था। चयन समिति ने गत 30 अप्रैल को चयन समिति ने डा.एस.शबीहे रज़ा बाकरी के नाम् की संस्तुति की।

इस संस्तुति को उसी दिन शाम को शिया कॉलेज प्रबंध समिति ने अपनी बैठक में अनुमोदित कर दिया और प्रस्ताव कुलपति महोदय के अनुमोदनार्थ लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रेषित कर दिया और अनुमोदन होने तक डा.एस. शबीहे रज़ा बाकरी को कार्यवाहक प्राचार्य की ज़िम्मेदारी दी गयी, इसी क्रम में 4 मई को उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया।

ये भी पढ़े : शिया पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र ने किया विधि संकाय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

इस मौके पर शिया कॉलेज मजलिसे उलेमा के सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास, डॉ.एजाज़ अब्बास, डा.मिर्जा मोहम्मद अबु तैय्यब, डा.भुवन भास्कर श्रीवास्तव, डा.प्रदीप शर्मा, डा.आगा परवेज़ मसीह, डा.अरमान तकवी सहित भारी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।

डा.एस.शबीहे रज़ा बाकरी के पास जंतु विज्ञान विषय में अध्यापन का 25 साल का अनुभव है। प्राचार्य चयनित होने से पूर्व वो शिया पी जी कॉलेज की आईक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर की ज़िम्मेदारी पर थे और उन्हीं के सफल नेतृत्व में शिया पी जी कॉलेज ने अपने नैक मूल्यांकन के लिए एसएसआर अपलोड किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here